scriptनिक ने पोस्ट की फोटो, प्रियंका चोपड़ा का ये रूप देख यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स | priyanka chopra and nick jonas latest pic gets trolled | Patrika News
हॉलीवुड

निक ने पोस्ट की फोटो, प्रियंका चोपड़ा का ये रूप देख यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स

हाल में निक जोनस ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

Mar 24, 2019 / 06:24 pm

Mahendra Yadav

nick jonas

nick jonas

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बाद से ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। किसी ना किसी वजह से वह अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। अब प्रियंका अपनी एक तस्वीर की वजह से ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने पति निक के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल में निक जोनस ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

 

निक ने पोस्ट की फोटो, प्रियंका चोपड़ा का ये रूप देख यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स
तस्वीर शेयर करते हुए निक ने लिखा, ‘तुम ही मेरी सनशाइन हो, सिर्फ तुम ही।’ यह कपल इन दिनों मियामी में छुट्टियां मना रहे हैं और यह फोटो वहीं की है। इस तस्वीर में प्रियंका बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस तस्वीर का यूजर्स मजाक बना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी उम्र के अंतर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए।

 

निक ने पोस्ट की फोटो, प्रियंका चोपड़ा का ये रूप देख यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स

कुछ यूजर्स ने निक और प्रियंका को मां-बेटे की जोड़ी बताया, तो किसी ने प्रियंका और निक की उम्र में अंतर को लेकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा,’A guy with his mum, sorry plastic face mum।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Don’t you notice that she is looking older than your।’ mother

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / निक ने पोस्ट की फोटो, प्रियंका चोपड़ा का ये रूप देख यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो