‘टू किल ए टाइगर’ की जगह यूक्रेन की ’20 डेज इन मारियुपोल’ (20 Days In Mariupol) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब मिला है। यह 2023 में आई थी, जिसका डायरेक्शन मस्टीस्लाव चेर्नोव ने किया है। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म BAFTA और डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड भी जीत चुकी है।
ऑस्कर के गुडी बैग में मिलेंगे 1.5 करोड़ के लग्जरी गिफ्ट्स, जानें इस बार क्या है स्पेशल
‘टू किल ए टाइगर’ के अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में हॉलीवुड फिल्में ‘बोबी वाइन: द पीपल्स प्रेजिटेंड’, ‘फोर डॉटर्स’ और ‘द एटर्नल मेमोरी’ भी नॉमिनेशन में शामिल थी। जो कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं।