बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रॉबर्ट ने कहा था कि आयरन मैन का कैरेक्टर प्ले करना उनके लिए बहुत मुश्किल था। 10 सालों तक मैंने जैसा भी किरदार निभाया है वो काफी संतुष्ट भरा रहा है। इस किरदार के साथ मैं जितना कर सकता था मैंने क्रिएटिविटी की है। अब मैं और दूसरी चीजें कर सकता हूं। उम्र के बीच के पड़ाव पर आकर आप चीजों को दूसरी तरह से देखते हो और महसूस करते हो कि ये सब आपकी जर्नी का एक हिस्सा है। कभी ना कभी तो किसी चीज को रुकना ही है। मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं कि यहां तक पहुंच पाया।
बता दें कि रॉबर्ट डावनी जूनियर आखिरी बार एवेंजर्स: एंडगेम में दिखाई दिए थे। गौरतलब है कि आयरन मैन के अलावा भी रॉबर्ट डावनी जूनियर कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं। अभिनेता की लिस्ट में शरलॉक होम्स, किस किस बैंग बैंग, द जज, ड्यू डेट, द सोलोइस्ट सहित कई फिल्में शुमार हैं।