मैंडिसा हंडले की डेथ की इंस्टाग्राम पर मिली जानकारी
मैंडिसा हंडले के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। सिंगर के इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि कल मैंडिसा अपने घर में मृत मिलीं। इस समय हमें उनकी मौत की वजह का नहीं पता है। हम इस अविश्वसनीय मुश्किल समय में उनके परिवार और करीबी दोस्तों के लिए आपसे प्रार्थना करने के लिए विनती करते हैं। मैंडिसा दुनियाभर में लाइफ के चैलेंज का सामना कर रहे लोगों के लिए प्रोत्साहन और सच्चाई की आवाज थीं।”यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने हनीमून पर पहली बार शादी को किया था महसूस, फिर अभिषेक बच्चन संग एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा