29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री कियारा ने कहा,’अब पर्दे पर नहीं दूंगी बोल्ड सीन’, ये है वजह

जेम्स राइटन की पत्नी नाइटली ने कहा, 'उस समय ऐसा करना मेरी पसंद थी।

2 min read
Google source verification
Keira Knightley

Keira Knightley

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा नाइटली का कहना है कि वह अब पर्दे पर न्यूड दृश्यों में नजर नहीं आएंगी क्योंकि वह मां बन चुकी हैं और उम्र के तीसरे दशक में हैं। नाइटली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आज की तुलना में पहले मैं न्यूड दृश्य निभाने में ज्यादा संकोच नहीं करती थी। मैं अब एक मां हूं और उम्र के तीसरे दशक में हूं और अपने शरीर को लेकर खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब मुझे न्यूड दृश्य देने चाहिए।'

संगीतकार जेम्स राइटन की पत्नी नाइटली ने कहा, 'उस समय ऐसा करना मेरी पसंद थी। मुझे बॉडी डबल का चुनाव करना है। चुनने की यह प्रक्रिया बहुत रोचक है। वह कुछ-कुछ मेरी तरह होगी, लेकिन और थोड़ी बेहतर। उसका शरीर खूबसूरत है, इसलिए वह यह कर सकती है।'

उन्होंने इससे पहले कहा था कि वे जब 22 वर्ष की थीं तब वे बहुत टूट गई थीं। उन्होंने बताया कि कॅरियर के बारे में आलोचना होने पर उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। अभिनेत्री ने टीनएजर के रूप में 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'लव एक्चुअली' और 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' में अभिनय किया है।

Story Loader