‘पीके हो क्या..?’ लड़खड़ा कर चलती नजर आईं Kendall Jenner, यूजर्स ले रहे ऐसे मजे
इसके बाद जब जॉनी ने पटल कर इस महिला की ओर देखा और हाथ भी हिलाया. इसके बाद उस महिला ने वहां सभी लोगों के सामने चीखते हुए कहा कि ‘ये तुम्हारा बच्चा है’. हालांकि, कोर्ट रूम में उस समय जज मौजूद नहीं थे, लेकिन सिक्यॉरिटी ने उन्हें बाहर निकाल दिया गया. वहीं इस सब के बीच एंबर भी कोर्ट में मौजूद थीं और इतने सारे हंगामे को देख वो काफी चौंक गई थीं. बाद में कोर्ट के बाहर इस महिला ने मीडिया से कहा कि ‘वो मजाक कर रही थीं’. जॉनी और एंबर के केस की सुनवाई 27 मई तक चलने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि जॉनी को एक बार फिर कोर्ट में एंबर के वकीलों के जवाब देने पड़ सकते हैं. इससे पहले एंबर, उनकी बहन, जॉनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐक्टर पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. एंबर ने कहा था कि ‘जॉनी नशे की हालत में उनके साथ यौन हिंसा करते थे’. साथ ही एंबर ने अपने बयान में ये भी कहा था कि ‘उन्होंने भी अपने बचाव में जॉनी पर कई बार हाथ उठाया था’. बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की मुलाकात 2009 में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को डेट करते हुए साल 2015 में शादी कर ली. हालांकि, एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे और 2017 में इनका तलाक हो गया.