scriptहर रात बालों में तेल लगाती हैं जेसिका | How Jessica Alba takes care of her hair | Patrika News

हर रात बालों में तेल लगाती हैं जेसिका

काफी कम उम्र से ही जेसिका नारियल और जैतून के तेल का इस्तेमाल करती आ रही हैं…

Dec 06, 2016 / 02:33 pm

dilip chaturvedi

jasica

jasica

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा हर रात अपने बालों में जैतून या नारियल का तेल लगाती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्ट्र्र डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय अभिनेत्री की दो बेटियां- ऑनर (8) और हैवन (5) हैं। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जेसिका को उनकी मां ने काफी कम उम्र से ही बालों और त्वचा की देखभाल करना सिखाया था। इसलिए, वह इस कार्य के लिए हमेशा समय निकाल ही लेती हैं। 


‘लुक’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में जेसिका ने कहा, “मेरी मां ने मुझे हमेशा से अपनी त्वचा और बालों का खयाल रखना सिखाया है। मैं काफी कम उम्र से यह करती आ रही हूं। उन्होंने मुझे हर रात नारियल या जैतून का तेल बालों में लगाने की सलाह दी है।”


बच्चों को इसकी सीख देने के बारे में जेसिका ने कहा कि वह उन्हें यह सिखाने के बजाय आत्मविश्वासी और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख देंगी। सुंदरता के सुझावों के बारे में जेसिका ने कहा, “इंसान के लिए अंदरूनी सुंदरता बेहद जरूरी है और मैं इस पर ज्यादा जोर देना चाहूंगी।”

Hindi News / हर रात बालों में तेल लगाती हैं जेसिका

ट्रेंडिंग वीडियो