दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये एक कॉन्सर्ट का वीडियो है। जहां पर बिली परफॉर्म करती नज़र आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि कॉन्सर्ट में आए लोगों की तादाद बेहद ही ज्यादा है। गाना गाते-गाते अचानक बिली ईलिश कपड़े उतारने लगती है। जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं। उनका ये वीडियो लाइव कॉन्सर्ट का है। वीडियो में आप देख सकते हैं बिली जैकेट की चैन खोलती हुईं नज़र आ रही हैं। खबरों की माने तो इस कॉन्सर्ट में कपड़े उतारते हुए उन्होंने ‘बॉ़डी शेमिंग’ को लेकर एक कड़ा मैसेज दिया है। कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने बताया कि अगर वो कंफर्टेबल कपड़े पहनती हैं तो वो लड़की नहीं है। अगर वो कपड़े उतार दे तो उनका चरित्र खराब है। आखिर ऐसा क्यों? आपको बता दें कपड़े उतारते हुए कि बिली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। इन फोटोज पर जमकर हंगामा भी हो रहा है।
हाल ही में एक इंटव्यू के दौरान बिली ने बताया था कि फोटोज या वीडियोज पर आने वाले हर कमेंट को उन्होंने पढ़ना बंद कर दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि आपको जितनी भी अच्छी चीज़ें करने को मिलती हैं लोग आपसे उतनी ही नफरत करने लगते हैं। आपको बता दें जेम्स बॉन्ड ( James Bond ) की आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ ( No Time To Die ) के थीम सॉन्ग को बिली ईलिश ने अपनी आवाज़ दी है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। काफी धूम है।