scriptमहान खलनायक क्रिस्टोफर ली का निधन | hollywood legend christopher Lee dies at 93 | Patrika News

महान खलनायक क्रिस्टोफर ली का निधन

हॉलीवुड के महान खलनायक और हॉरर फिल्मों के मशहूर अभिनेता क्रिस्टोफर ली नहीं रहे… 

Jun 13, 2015 / 11:12 am

सुधा वर्मा

christopher lee

christopher lee

मुंबई हॉलीवुड के महान खलनायक और हॉरर फिल्मों के मशहूर अभिनेता क्रिस्टोफर ली नहीं रहे। क्रिस्टोफर की मौत से हॉलीवुड के साथ पूरी दूनिया के फिल्मी सितारे शोक में हैं। ली को श्रद्धांजली देते हुए बॉलीवुड के डायरेक्टर मधुर भंडारकर, रणवीर शौरी व अन्य सिने हस्तियों टि्वटर पर शोक जताया।

93 वर्षीय क्रिटोफर प्रोडक्शन कंपनी हैमर हॉरर फिल्म “काउंट ड्रैकुला” में ड्रैकुला के किरदार से लोकप्रिय हुए। आपको बता दें कि उन्होंने रविवार को लंदन में अंतिम सांस ली। क्रिस्टोफर सांस एवं ह्वदय संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर गुरूवार को सामने आई, जिसके बाद वैश्विक मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके मौत के बाद मधुर भंडारकर, मिलाप जावेरी, साजिद खान, सुजॉय घोष, संगीत सिवान, रणवीर सिंह और विवान शाह ने भी “आरआईपी” (रेस्ट इन पीस) लिख टि्वटर पर उनके निधन पर शोक जताया।

Hindi News / महान खलनायक क्रिस्टोफर ली का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो