scriptएक-दो नहीं बल्कि कुछ ने तो की हैं नौ शादियां, जानें किसने छीना किसका पति | Hollywood Actresses Who Have Been Married Three Or More Times | Patrika News
हॉलीवुड

एक-दो नहीं बल्कि कुछ ने तो की हैं नौ शादियां, जानें किसने छीना किसका पति

Hollywood Actresses with most Marriages: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड के कई सितारें इन दिनों शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की शादियों में भी लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच हम आपके लिए हॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट लेकर आएं हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि उससे ज्यादा शादियां की है। चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर।

Feb 20, 2023 / 05:57 pm

Archana Keshri

Hollywood Actresses Who Have Been Married Three Or More Times

Hollywood Actresses Who Have Been Married Three Or More Times

Hollywood Actresses with most Marriages: वैसे तो जिंदगी में शादी एक ही बार होती है। किसी के साथ रिश्ते बनाना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है उस रिश्ते को निभाना और उसे बनाए रखना। लेकिन बात की जाए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तो बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए एक-दो क्या, शादी के नंबर्स मायने ही नहीं रखते हैं। आखिर उनका कल्चर थोड़ा अलग जो है। इस बात से पूरा जगजाहिर है कि हॉलीवुड में काफी ओपन कल्चर है। इस कल्चर का जितना फायदा है, उससे कई ज्यादा नुकसान भी है। यहां हम आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो से अधिक बार शादी की है।

angelina-jolie.jpg

एंजेलिना जोली


हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की अदाओं का हर कोई दीवाना है। एंजेलिना जोली कामयाबी के उस शिखर पर हैं जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होता। लेकिन आपको बता दें, एक समय ऐसा भी आया था जब वह दुनिया की सबसे नफरत वाली महिला बन गई थीं। दरअसल, उनपर अमेरिका के स्वीटहार्ट्स – ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन को तोड़ने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सह-कलाकार के साथ डेट करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद वह उनके बच्चे की मां भी बन गई और शादी भी कर ली।

इस दौरान एक्ट्रेस ने साहसपूर्वक लोगों और मीडिया के क्रोध का सामना किया था। मगर, ब्रैड और एंजेलिना की यह शादी ज्यादा साल तक नहीं चली। आपको बता दें एंजलिना जोली ने 3 शादियां की हैं। उन्होंने जॉनी ली मिलर से 1996 में शादी की थी, जो कि महज 3 साल तक ही चल पाई। इसके बाद उन्होंने बिली बॉब थोर्नटन से साल 2000 में शादी की, इनका ये रिश्ता 2003 तक चला। अंत में उन्हें ब्रैड पिट का साथ मिला। उनसे एक्ट्रेस ने 2014 में शादी की और 2019 में तलाक ले लिया।

britney_spears.jpg

ब्रिटनी स्पीयर्स


पॉप सिंगर ने दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए खूब महनत की है। आज के वक्त में वह दुनिया में उनकी काफी बड़ी फैन-फॉलोइंग है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब इस सिंगर पर किसी दूसरे का पति चुराने का आरोप लगाया गया था। स्पीयर्स ने सभी को चौंका दिया जब उसने अपने बैकअप डांसर केविन फेडरलाइन से शादी करने का फैसला किया। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि केविन ने अपनी गर्भवती मंगेतर, एक्ट्रेस शार जैक्सन को स्पीयर्स के लिए छोड़ दिया।

उस समय, केविन और शार के पहले से ही एक बच्चा था। वहीं शार दूसरी बार मां बनने वाली थीं। बात करें ब्रिटनी की तो उन्होंने अब तक 3 शादिया की हैं। हाल ही में उन्होंने तीसरी शादी सैम असगारी से की। पहली शादी उन्होंने जेसन अलेग्जेंडर से की थी। तो वहीं दूसरी शादी उन्होंने केविन फेडरलाइन से की थी।

pamela_anderson.jpg

पामेला एंडरसन


कनाडाई एक्ट्रेस और लोकप्रिय हॉलीवुड सीरीज बेवाच की हीरोइन पामेला एंडरसन ने 5वी बार शादी करके सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने पांचवी शादी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बैटमैन के 74 साल के प्रोड्यूसर बने जॉन पीटर के साथ की। पीटर से पहले पामेला चार शादियां कर चुकी है। पामेला ने पहली शादी रॉकर्स टामी ली और दूसरी शादी किड रॉक के साथ की थी। इतना ही नहीं प्रोफेशनल पोकर रिक सोलोमन के साथ पामेला ने दो बार शादी की थी। पामेला इससे पहले सॉकर स्टार आदिल रामी को डेट कर रही थी। वहीं, पामेला और रामी फ्रांस में लिव इन में भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें

स्वरा भास्कर से इंटरफेथ मैरिज पर फहद अहमद का बयान, कहा- ‘मैं स्वरा को कोर्ट में रोक पाने में नाकाम….’

elizabeth_taylor.jpg

एलिजाबेथ टेलर


हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर को आज भी दुनियाभर में उनके फैंस नहीं भुला पाए हैं। एलिजाबेथ टेलर को उनके फैंस लिज टेलर कहकर बुलाते थे। मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार एलिजाबेथ को उनकी शादियों की वजह से सबसे ज्यादा ख्याति मिली। हालांकि, वह बेहद खूबसूरत और योग्य कलाकार थीं। लेकिन जितना शानदार उनका फिल्मी करियर रहा, ठीक उसके उलट वैवाहिक जीवन बेहद उथल-पुथल भरा रहा है। दरअसल, एलिजाबेथ टेलर ने कुल 8 शादियां की थीं। इनमें पहली शादी तो सिर्फ नौ महीने चली और फिर तलाक हो गया।

zsa_zsa_gabor.jpg

सा सा गेबोर


सा सा गेबोर एक हंगेरियन-अमेरिकी एक्ट्रेस थीं जो अपने शानदार अच्छे लुक और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थी। गैबोर की 9 बार शादी हुई थी। उसका 7 बार तलाक हो चुका था, और एक शादी रद्द कर दी गई थी। अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है। तो चलिए उनके पतियों की लिस्ट से हम यह पता लगाते हैं।

बुरहान आसफ बेलगे (1935 – 1941)
कॉनराड हिल्टन (1942 – 1947)
जॉर्ज सैंडर्स (1949 – 1954)
हर्बर्ट हटनर (1962 – 1966)
जोशुआ एस. कोस्डेन जूनियर (1966 – 1967)
जैक रयान (1975 – 1976)
माइकल ओ’हारा (1976 – 1983)
फेलिप डी अल्बा (1983- रद्द)
फ़्रेडरिक प्रिंज़ वॉन एनहाल्ट (1986 – 2016 मृत्यु)

jennifer_o_neill.jpg

जेनिफर ओ’नील


जेनिफर ओ’नील ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई तरह के टीवी, फिल्म और मॉडलिंग प्रोजेक्ट के साथ तीन दशक बिताए हैं। हालाँकि, उनके जीवन सिल्वर स्क्रीन के अलावा एक चीज और मशहूर थी। वो थी उनकी 9 बार हो चुकी शादी। जी हां जेनिफर ने अपने 8 पतियों से 9 बार शादी की थी। पहली शादी उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कर ली थी। इसके बाद से वह अपने जीवन में बिना पति के नहीं रही। तो चलिए जानते हैं उनके पतियों की लिस्ट।

डीन रॉसिटर (1965-1971)
जोसेफ कोस्टर (1972-1974)
निक डी नोइया (1975-1976)
जेफ बैरी (1978-1979)
जॉन लेडरर (1979-1983)
रिचर्ड एलन ब्राउन (1986-1989, 1993-1996)
नील एल. बोनिन (1992-1993)
मर्विन सिडनी लौक जूनियर (1996-वर्तमान)

यह भी पढ़ें

पैसों के लिए शादी में एक साथ नाचे सलमान-अक्षय! सोशल मीडिया पर उड़ी जमकर खिल्ली

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / एक-दो नहीं बल्कि कुछ ने तो की हैं नौ शादियां, जानें किसने छीना किसका पति

ट्रेंडिंग वीडियो