scriptसुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य | Hollywood Actress Jean Harlow Husband Murder Mystery Never Solved Till Date | Patrika News
हॉलीवुड

सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य

शादी के बाद हर किसी को पहली रात का इंतजार रहता है, लेकिन क्या हो अगर उसी रात का अनुभव बेहद बुरा बन जाए. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सेक्स सिंबल जीन हर्लो (Jean Harlow) के साथ हुआ था और 26 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.

Jul 10, 2022 / 01:50 pm

Vandana Saini

सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई

सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई

हमने बॉलीवुड में ऐसे कई लव स्टोरी के बारे में पढ़ा और सुना है, जो कभी मुकमल नहीं हो पाई, जिनकी स्टोरी बेहद दुखद रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस और सेक्स सिंबल जीन हर्लो (Jean Harlow) के साथ भी ऐसा कुछ हो चुका है, जो बेहद चौंका देने और डरा देने वाला है. उनके प्यार, शादी और मौत का एक ऐसा किस्सा है, जिसको आज तक सुलझाया नहीं जा सका, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. किस्सा साल 1930 के दशक का है.
हॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस जीन हार्लो को उस दौर में सबसे बड़ी सेक्स सिंबल के तौर पर जाना जाता था. ये किस्सा उनके दूसरे पति पॉल बर्न (Paul Burn) के साथ जुड़ा है. जीन हार्लो ने केवल 9 सालों तक ही अमेरिकी इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन इन सालों में दर्शकों का उन पर ऐसा क्रश था कि उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग जाया करती थी. उस दौर में जीन हार्लो को फैंस ब्लांड बॉम्बशेल और प्लेटिनम ब्लांड जैसे नामों से बुलाया करते थे. जीन हार्लो शुरुआत फ्लॉप फिल्मों के साथ हुई थी.
यह भी पढ़ें

दुष्कर्म के आरोपी Nithyanand के प्यार में पड़ी ये एक्ट्रेस, शादी तक की सोच ली बात

https://twitter.com/hashtag/JeanHarlow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद भी उनकी खूबसूरती और अदाओं को देखते हुए हॉलीवुड की सबसे बड़ी कंपनी एमजीएम ने साइन किया. इस कंपनी के साथ जुड़ने के बाद जीन हार्लो रातों-रात स्टार बन गी थीं. जीन की खूबसूरती पर एमजीएम के सीनियर एक्जीक्यूटिव पॉल बर्न फिदा थे और उन्होंने ही एक्ट्रेस को ये कॉन्ट्रेक्ट भी दिलवाया था. इसके कुछ समय बाद ही जीन हार्लो को पॉल की ओर से शादी का ऑफर मिला, जिसको उन्होंने एक्सेपट कर लिया. इसके बाद साल 1932 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन पॉल शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं था.
https://twitter.com/hashtag/roberttaylor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद शादी की पहली रात या सुहागरात पर पॉल ने इसी फ्रस्ट्रेशन और शराब के नशे की हालत में जीन हार्लो को बेंत से खूब पीटा. इस पिटाई से जीन के पूरे बदन में बेंत के निशान बन गए थे, जिसके बाद उनको डॉक्टर के पास जाना पड़ा, लेकिन फिर भी जीन ने इस घटना का जिक्र किसी न करना ही सही समझा. इसके बाद शादी के दूसरे दिन दोनों की शादी के रिसेप्शन में हॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स और लोग मौजूद थे. वहीं पार्टी में पॉल और जीन ने सभी का हंसकर स्वागत भी किया. दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.
https://twitter.com/hashtag/JeanHarlow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दोनों को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि बीती रात दोनों के बीच ऐसा कुछ भी हुआ है. इसके बाद जीन ने अपने एजेंट को इस बात के लिए कह दिया था कि ‘पॉल से तलाक के कागजात तैयार कराओ’. दोनों की जिंदगी भले ही बाहर से बेहद खुशी दिख रही थी, लेकिन फ्रेस्ट्रेशन से पीड़ित पॉल ये समझ नहीं पा रहा था कि आखिर उसने हॉलीवुड की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस से शादी क्यों की?. इसके बाद धीरे-धीरे उनके बीच की बातें और फ्रेस्टेशन लोगों के कानों तक पड़ने लगी.
https://twitter.com/hashtag/JeanHarlow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इतना ही नहीं हंगामा तब बढ़ गया जब शादी के दो ही महीने बाद पॉल की लाश अपने बंगले में स्वीमिंग पूल के पास मिली. कई लोगों ने तो जीन हार्लो पर पॉल की हत्या के आरोप लगाए, लेकिन पुलिस और खुफिया जांच में पॉल की मौत को आत्महत्या बताया. हालांकि, इस बात पर अमेरिका में आज भी बहस होती है कि पॉल और जीन हार्लो के बीच क्या-क्या हुआ था? इसके बाद जीन हार्लो ने दो और शादियां की. उनकी तीनों शादियां नाकाम रहीं. इसके बाद चौथी बार उन्होंने शादी तब उनकी मौत हो गई.
https://twitter.com/hashtag/JeanHarlow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

खबरों की मारने तो जीन हर्लो की जब मौत हुई तर वो महज 26 सा की थी. बताया जाता है कि उसकी किडनी फेल हो गई थी. अपनी मौत के समय जीन हर्लो स्टार बन चुकी थीं. उसकी आखिरी फिल्म ‘साराटोंगा’ एमजीएम ने उसकी बॉडी डबल के साथ पूरी की. जीन की मौत के बाद साल 1937 में रिलीज हुई ये फिल्म ने अमेरिका में खूब वाहवाही बटोरी. ये उस साल न केवल एमजीएम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, बल्कि जीन हार्लो के करिअर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई.

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो