हॉलीवुड

आॅस्कर विजेता हाॅलीवुड स्टार पर लगा 45 साल छोटी सौतेली पोती से संबंध बनाने का आरोप, इंडस्ट्री में मची खलबली

80 वर्षीय बुजुर्ग फ्रीमैन इन दिनों अपनी सौतेली पोती के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में आ गए हैं….

Apr 28, 2018 / 06:34 pm

भूप सिंह

morgan freeman

मी टू कैंपन के शुरू होते ही हाॅलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद अब आॅस्टर विजेता अभिनेता माॅर्गन फ्रीमैन पर आधी से कम उम्र की सौतेली पोती इडेना हिन्स के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगा है। न्यूयाॅर्क के वकील ने खुलासा किया है कि इडेना ने अपने बाॅयफ्रेंड लैमर डेवनपोर्ट को मैसेज कर दादा जी की उसके एिल भावनाओं के बारे में बताया था। 80 वर्षीय बुजुर्ग फ्रीमैन इन दिनों अपनी सौतेली पोती के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसकी साल 2015 में धारदार हथियार से हत्या की गई थी। जिसकी हत्या का अरोप उनके बाॅयफ्रेंड डेवनपोर्ट पर लगाया गया है। हालांकि, फ्रीमैन ने अपनी सौतेली पोती के साथ संबंधों से इनकार किया है।

डेवनपोर्ट के वकील का कहना है कि 33 साल की दिवंगत इडेना ने अपने दादा जी के साथ शारीरिक संबंध होने की जानकारी खुद लैमर को दी थी। इडेना फ्रीमैन से 45 साल छोटी थीं। वह डीना अदैर की बेटी हैं, जिन्हें 1967 में फ्रीमैन ने उसकी मां जेनेट एडैयर ब्रैडशाॅ से शादी करने के बाद अपनाया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में फ्रीमैन ने कहा कि पूरी जिंदगी मेरी सौतेली बेटी डीना अदैर और मैं इडेना की हर तरह से देखभाल करते रहे हैं। फ्रीमैन और इडेना को वन प्लस के रेड कारपेट पर एक साथ देखा गया था। साल 2005 में हुए ग्लोडन ग्लोबस और साल 2008 में हुए द डार्क नाइट प्रीमियर पर भी वह फ्रीमैन के साथ नजर आई थीं। कहा जाता है कि फ्रीमैन ने इडेना के एक्टिंग कॅरियर को संवारने में काफी मदद की थी। खबरों की मानें तो फ्रीमैन ने न्यूयॉर्क में इडेना के लिए एक फ्लैट भी खरीदा था। परिवार के एक करीबी का कहना है कि मॉर्गन और मायरना ने इडेना को तब अपनाया, जब वह बहुत छोटी थीं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / आॅस्कर विजेता हाॅलीवुड स्टार पर लगा 45 साल छोटी सौतेली पोती से संबंध बनाने का आरोप, इंडस्ट्री में मची खलबली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.