डेवनपोर्ट के वकील का कहना है कि 33 साल की दिवंगत इडेना ने अपने दादा जी के साथ शारीरिक संबंध होने की जानकारी खुद लैमर को दी थी। इडेना फ्रीमैन से 45 साल छोटी थीं। वह डीना अदैर की बेटी हैं, जिन्हें 1967 में फ्रीमैन ने उसकी मां जेनेट एडैयर ब्रैडशाॅ से शादी करने के बाद अपनाया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में फ्रीमैन ने कहा कि पूरी जिंदगी मेरी सौतेली बेटी डीना अदैर और मैं इडेना की हर तरह से देखभाल करते रहे हैं। फ्रीमैन और इडेना को वन प्लस के रेड कारपेट पर एक साथ देखा गया था। साल 2005 में हुए ग्लोडन ग्लोबस और साल 2008 में हुए द डार्क नाइट प्रीमियर पर भी वह फ्रीमैन के साथ नजर आई थीं। कहा जाता है कि फ्रीमैन ने इडेना के एक्टिंग कॅरियर को संवारने में काफी मदद की थी। खबरों की मानें तो फ्रीमैन ने न्यूयॉर्क में इडेना के लिए एक फ्लैट भी खरीदा था। परिवार के एक करीबी का कहना है कि मॉर्गन और मायरना ने इडेना को तब अपनाया, जब वह बहुत छोटी थीं।