हॉलीवुड

सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है इस संगीतकार के नाम, मिल चुके इतने पुरस्कार

वहीं जोन्स की बेटी राशिदा भी अपना पहला ग्रैमी जीतने में कामयाब रहीं।

Feb 11, 2019 / 05:18 pm

Mahendra Yadav

Quincy jones

लॉस एंजेलिस में विश्व के सबसे बड़े संगीत समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन हुआ। इसमें अमरीकी संगीतकार व रिकॉर्ड प्रोड्यूसर क्विंसी जोन्स ने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि वह सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाले शख्सियत बन गए हैं। वहीं जोन्स की बेटी राशिदा भी अपना पहला ग्रैमी जीतने में कामयाब रहीं।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 85 वर्षीय संगीतकार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘क्विंसी’ ने 2019 ग्रैमी अवार्ड्स प्रीमियर सेरेमनी में सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म का पुरस्कार जीता। करीब 70 साल के कॅरियर में क्विंसी ने 10 से ज्यादा श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं, लेकिन ‘क्विंसी’ के लिए उनकी जीत सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म में पहली जीत है।

 

सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है इस संगीतकार के नाम, मिल चुके इतने पुरस्कार

यह पुरस्कार 17 सालों में उनकी पहली जीत है। इससे पहले उन्होंने 2001 में बेस्ट स्पोकन वर्ड एल्बम ‘क्यू-द ऑटोबायोग्राफी ऑफ क्विंसी जोन्स’ के लिए जीता था। ‘क्विंसी’ पिछले साल सिंतबर में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई थी। वहीं उनकी बेटी राशिदा ने ‘क्विंसी’ में एलन हिक्स के साथ बतौर सह-लेखिका और सह-निर्देशक के रूप में काम किया। राशिदा के लिए ग्रैमी में यह पहली जीत है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है इस संगीतकार के नाम, मिल चुके इतने पुरस्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.