script‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के 6.9 फुट ‘द माउंटेन’ ने 5.2 फुट की लड़की से कर ली शादी, देखें उनकी तस्वीरें… | game of thrones star the mountain get married to her girlfriend photos | Patrika News
हॉलीवुड

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के 6.9 फुट ‘द माउंटेन’ ने 5.2 फुट की लड़की से कर ली शादी, देखें उनकी तस्वीरें…

‘द माउंटेन’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी गर्लफ्रेंड केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है।

Oct 23, 2018 / 08:31 am

Riya Jain

game of thrones star the mountain get married to her girlfriend photos

game of thrones star the mountain get married to her girlfriend photos

हॅालीवुड की फेमस सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में जिस एक्टर ने ‘द माउंटेन’ की भूमिका निभाई थी उन्होंने शादी कर ली है। जी हां, ‘द माउंटेन’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी गर्लफ्रेंड केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है।

the-mountain

थॉर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट जारी कर लिखा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा। इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा। मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो हम साथ-साथ बिताएंगे। हमने हाल ही में शादी की है।’

 

इस फोटो में जहां थॉर जॉर्नसन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी बहुत ही खूबसूरत वनपीस में दिखाई दे रही हैं। थॉर ने तस्वीर में हेंसन को गोदी में उठा रखा है।
the-mountain
गौरतलब है कि ये जोड़ा 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहा है। केल्सी कनाडा में बैरा के तौर पर काम करती थीं।
the-mountain

ऐसा बताया जाता है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया था जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के 6.9 फुट ‘द माउंटेन’ ने 5.2 फुट की लड़की से कर ली शादी, देखें उनकी तस्वीरें…

ट्रेंडिंग वीडियो