थॉर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट जारी कर लिखा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा। इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा। मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो हम साथ-साथ बिताएंगे। हमने हाल ही में शादी की है।’
इस फोटो में जहां थॉर जॉर्नसन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी बहुत ही खूबसूरत वनपीस में दिखाई दे रही हैं। थॉर ने तस्वीर में हेंसन को गोदी में उठा रखा है।
ऐसा बताया जाता है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया था जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।