‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के ट्रेलर ने 24 घंटे में ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, 24 घंटे में ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फिल्म ट्रेलर बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले 24 घंटे में ही इस हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) के ट्रेलर को 36.50 करोड़ व्यूज मिले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्वल की ही ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ के नाम था।
मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studio) की डेडपूल एंड वूल्वरिन के डायरेक्टर शॉन लेवी हैं। इसमें रायन रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं, जबकि ह्यू जैकमैन वूल्वरिन के रोल में हैं। इसमें एमा कोरिन, मोरेना बेचरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी दिखेंगे। यह फिल्म 26 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।