scriptDeadpool and Wolverine Trailer ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करोड़ों व्यूज, आपने देखा क्या? | deadpool and wolverine film trailer made world record fans go crazy | Patrika News
हॉलीवुड

Deadpool and Wolverine Trailer ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करोड़ों व्यूज, आपने देखा क्या?

‘डेडपूल’ (Deadpool) और ‘वूल्वरिन’ (Wolverine) दुनियाभर के दो सुपरहीरो हैं, जो एक साथ आ रहे हैं। इन दोनों सुपरहीरों की झलक ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ (Deadpool and Wolverine Film Trailer) फिल्म के ट्रेलर में देखी गई, जिसके बाद सभी रिकॉर्ड टूट गए।

Feb 14, 2024 / 01:55 pm

Gausiya Bano

deadpool_and_wolverine_film_trailer.jpg

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 36.50 करोड़ व्यूज

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ (Deadpool and Wolverine Trailer) का टीजर-ट्रेलर बीते रविवार को रिलीज हुआ है। जिसके बाद से ही इस फिल्म के प्रति फैंस का क्रेज देखने को मिला है।


‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के ट्रेलर ने 24 घंटे में ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, 24 घंटे में ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फिल्म ट्रेलर बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले 24 घंटे में ही इस हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) के ट्रेलर को 36.50 करोड़ व्यूज मिले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्वल की ही ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ के नाम था।


मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studio) की डेडपूल एंड वूल्वरिन के डायरेक्टर शॉन लेवी हैं। इसमें रायन रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं, जबकि ह्यू जैकमैन वूल्वरिन के रोल में हैं। इसमें एमा कोरिन, मोरेना बेचरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी दिखेंगे। यह फिल्म 26 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Deadpool and Wolverine Trailer ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करोड़ों व्यूज, आपने देखा क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो