मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studio) की डेडपूल एंड वूल्वरिन के डायरेक्टर शॉन लेवी हैं। इसमें रायन रेनॉल्ड्स डेडपूल के रोल में हैं, जबकि ह्यू जैकमैन वूल्वरिन के रोल में हैं। इसमें एमा कोरिन, मोरेना बेचरिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन और मैथ्यू मैकफेडन भी दिखेंगे। यह फिल्म 26 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।