हॉलीवुड

Deadpool & Wolverine का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, टॉम क्रूज की इस फिल्म को छोड़ेगी पीछे

Deadpool & Wolverine Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का जलवा कायम है। इसके 13वें दिन तक का कलेक्शन आ गया है।

मुंबईAug 14, 2024 / 02:21 pm

Gausiya Bano

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Deadpool & Wolverine Box Office Collection Day 13: हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही यह भारत में जोरदार कमाई कर रही है। अब फिल्म के 13वें दिन का बॉक्स ऑफिश कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आंकड़ों से साफ है कि ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का जलवा आने वाले दिनों और वीकेंड पर भी बरकरार रहने वाला है।

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बॉक्स ऑफिस डे 13 (Deadpool & Wolverine BO Collection Day 13)

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन भी अपना दबदबा कायम रखा है। इसने 13वे दिन 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी पूरे आंकड़ें आना बाकी है, लेकिन शुरुआती अनुमान की कमाई को मिलाकर फिल्म ने 13 दिनों में भारत में 116.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई में पहले के दिनों से भले ही गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अपकमिंग वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल आ सकता है।

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के बारे में (Deadpool & Wolverine)

26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने मुख्य भूमिका निभाया है। इसका डायरेक्शन शान लेवी ने किया है। यह 2024 की अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।

यह भी पढ़ें

Deadpool and Wolverine Trailer ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, आपने देखा क्या?

टॉम क्रूज की फिल्म को देगी पछाड़

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की अब तक की कमाई 116.15 करोड़ रुपए हो चुकी है। इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह फिल्म टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 119 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ भी इस कलेक्शन को पार करने के बहुत पास है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Deadpool & Wolverine का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, टॉम क्रूज की इस फिल्म को छोड़ेगी पीछे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.