ट्रॉफी हासिल करने के बाद सांकेतिक भाषा में कोत्सुर ने कहा, “इस सफर में यहां तक पहुंचना शानदार है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां पर हूं।” उन्होंने कहा, “यह मूक बधिर लोगों, CODA कम्युनिटी, विकलांग कम्युनिटी के लिए समर्पित है।” उन्होंने दक्षिण कोरियाई एक्ट्रेस योन युह-जुंग के हाथों से अवार्ड स्वीकार किया, जिन्हें पिछले साल मिनारी में उनके अभिनय के लिए बीते साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार मिला था।
उन्होंने अपने होम टाउन, माता-पिता, भाई, पत्नी, बेटी को भी धन्यवाद कहा। ट्रॉय कोटसर की ऑस्कर लेने के बाद दी गई स्पीच भी चर्चा का विषय है। ट्रॉय कोटसर ने कोडा में फ्रैंक रोसी का किरदार निभाया है, जिसका परिवार मछलियों का व्यापार करता है और उसे जलवायु परिवर्तन की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जन्म से मूक बधिर, 53 वर्षीय कोत्सुर दशकों से एक स्टेज एक्टर के रूप में स्थापित हैं। सिमंस कुछ साल पहले इसी कैटेगरी में व्हिप्लैश (Whiplash) के लिए पुरस्कार जीत चुके हैं, लेकिन कोत्सुर सहित इस कैटेगरी के अन्य एक्टर पहली बार नॉमिनी हुए थे। बता दें कि कोटसर ऑस्कर से पहले बाफ्टा और सैग अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।