पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुचें शान
शान पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, जिस पर सिंगर ने खुशी जाहिर की है। सिंगर ने कहा, “मैं इस साल फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं यहां पहली बार आया हूं, इसलिए मैं बहुत उत्सुक और बेहद उत्साहित हूं।” इसके साथ शान ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने बेटे सिंगर माही को रिप्रेजेंट भी किया। माही ने 16 मई की शाम को सुरों से रोशन कर दिया अब 17 मई को एक और परफॉर्मेंस के लिए माही तैयार हैं।यह भी पढ़ें: टूटे हाथ के साथ रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai Bachchan ने जीता दिल, डालें तस्वीरों पर नजर