scriptफेमस बॉलीवुड सिंगर Shaan के बेटे ने किया कान्स में डेब्यू, आवाज से जीता दिल | Cannes Film Festival 2024 singer shaan son maahi mukharjee debut | Patrika News
हॉलीवुड

फेमस बॉलीवुड सिंगर Shaan के बेटे ने किया कान्स में डेब्यू, आवाज से जीता दिल

Cannes Film Festival 2024: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान मुखर्जी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शामिल हुए। इस फेस्टिवल में शान के बेटे ने डेब्यू किया है।

मुंबईMay 17, 2024 / 10:42 am

Riya Chaube

shaan son maahi debut in cannes film festival 2024
Cannes Film Festival 2024: फेमस सिंगर शान मुखर्जी अपने बेटे माही मुखर्जी के साथ 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुचें। यहां शान ने अपने बेटे सिंगर माही को रिप्रेजेंट किया। इस दौरान माही ने कान्स में डेब्यू परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया।

पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुचें शान

शान पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, जिस पर सिंगर ने खुशी जाहिर की है। सिंगर ने कहा, “मैं इस साल फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं यहां पहली बार आया हूं, इसलिए मैं बहुत उत्सुक और बेहद उत्साहित हूं।” इसके साथ शान ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने बेटे सिंगर माही को रिप्रेजेंट भी किया। माही ने 16 मई की शाम को सुरों से रोशन कर दिया अब 17 मई को एक और परफॉर्मेंस के लिए माही तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: टूटे हाथ के साथ रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai Bachchan ने जीता दिल, डालें तस्वीरों पर नजर

इस साल तीन नए पॉप सितारों को इंट्रोड्यूस कर रहे शान

शान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस साल कान्स में तीन नए पॉप सितारों को पेश कर रहा हूं, उनमें से एक मेरा बेटा है। माही ने अपना पहला गाना रिलीज कर दिया है और वह अपना दूसरा गाना रिलीज करने वाला है, जिसे मेरे दूसरे बेटे सोहम ने प्रोड्यूस किया है। कान्स में माही के खास परफॉर्मेंस मुझे इस अद्भुत उत्सव को देखने का मौका दे रहे हैं, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा है।”

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / फेमस बॉलीवुड सिंगर Shaan के बेटे ने किया कान्स में डेब्यू, आवाज से जीता दिल

ट्रेंडिंग वीडियो