scriptअजीबो गरीब बीमारी से जूझ रही हॅालीवुड सिंगर Britney Spears! कहा-इसका कोई ईलाज नहीं..बस भगवान का सहारा | britney spears reveals suffering incurable nerve damage share post | Patrika News
हॉलीवुड

अजीबो गरीब बीमारी से जूझ रही हॅालीवुड सिंगर Britney Spears! कहा-इसका कोई ईलाज नहीं..बस भगवान का सहारा

ब्रिटनी ( Britney Spears ) को एक बीमारी ने जकड़ लिया है जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया।
 

Nov 09, 2022 / 11:15 am

Riya Jain

britney-spears1-e1597840907958.jpg

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ( Britney Spears ) सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर छाई रहती हैं। दुनियाभर में उनके कई फैंस हैं। लेकिन हाल में आई उनकी एक पोस्ट ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। ब्रिटनी को एक बीमारी ने जकड़ लिया है जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया।

 

britney.jpg

अब भगवान ही सहारा है- ब्रिटनी
बताया जा रहा है कि उन्हें एक ऐसी बीमारी ने घेर लिया है जिसका कोई भी ईलाज नहीं है। दरअसल उनके शरीर के दाहिने हिस्से की नर्व डैमेज हो चुकी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में वह डांस करती नजर आ रही हैं। अपना दर्द बयां करते हुए सिंगर ने लिखा,’मैं डांस कर रही हूं। मेरे शरीर के दाएं हिस्से की नर्व डैमेज हो चुकी हैं और इसका कोई इलाज नहीं है। अब बस भगवान का ही सहारा है, ये बीमारी तब भी होती है जब आपके दिमाग तक जरूरी ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और दिमाग काम करना बंद कर देता है। नर्व डैमेज की वजह से शरीर के अंग सुन्न हो जाते हैं। मैं सप्ताह में 3 बार बिस्तर से उठती हूं और मेरे हाथ पूरी तरह से सुन्न हो जाते हैं … नसें छोटी होती हैं और यह मेरे शरीर के दाहिने हिस्से से पिन और सुइयों की तरह महसूस होता है जो मेरी गर्दन तक जाती है।’

https://twitter.com/RiyaChannel941/status/1590217951608967168?ref_src=twsrc%5Etfw

मेरे अंदर का बच्चा अभी जिंदा है- ब्रिटनी
ब्रिटनी ने आगे पोस्ट में आगे लिखा,’ये फनी है जब मैं डांस करती हूं तब दर्द का अहसास नहीं होता है, ऐसा लगता है कि मेरा मन उस जगह चला जाता है, जहां मेरे अंदर का बच्चा अभी भी जिंदा है। मैं अब उस तरह से मूव नहीं करती जैसा करना चाहिए। मेरे भरोसे ने मुझे ताकत दी है और भगवान की दया से आखिरकार मैंने इसका इलाज ढूंढ लिया है। जहां मुझे मालूम पड़ता है कि ऑक्सीजन मेरे दिमाग के अंदर मेरी गर्दन के माध्यम से जा रहा है। मेरी आंखें अब पहले से ज्यादा खुली हुई हैं और मैं अपना सिर अच्छे से उठा सकती हूं। मैं अब पहले से बेहतर हूं और सांस ले सकती हूं और मैं समय पर डांस कर सकती हूं।’ उनकी ऐसी पोस्ट के बाद से लगातार फैंस ब्रिटनी के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / अजीबो गरीब बीमारी से जूझ रही हॅालीवुड सिंगर Britney Spears! कहा-इसका कोई ईलाज नहीं..बस भगवान का सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो