सबसे बड़ी ऑपनिंग करने वाली फिल्म बनी
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar 2 Box Office Collection Day 1) को पूरे भारत में 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जिसके रोज 17000 हजार शोज हैं। वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी बड़े आकंड़े के साथ हुई थी। ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के पहले ही दिन 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। हालांकि, ये अनुमानित आंकड़े हैं। अभी असल आंकड़ें सामने आना बाकी है।
बपंर ओपमिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी फिल्म
वहीं एक अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के अनुसार फिल्म ‘अवतार 2’ की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 बिकी है, जिससे फिल्म के 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की संभावना जाताई जा रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2 Advance Booking) की एडवांस बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। सामने आ रही खबरों की माने तो, 3 नेशनल चेंस PVR, Inox और Cinepolis ने दो दिन पहले तक 2 लाख 75 हजार एडवांस टिकट बेची थीं।
Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज़ शेख संग शेयर की फोटो, यूजर ने कहा – रेस्ट इन फ्रिज
इतना है फिल्म का बजट
13 साल पहले साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ (Avatar) के बजट के बारे में बात करें तो, वो फिल्म करीबन 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी। वहीं, इतने लंबे इंतजार के बाद 16 दिसंबर, 2022 यानी शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशन जेम्स केमरोन की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way Of Water Box Office Collection) को बनने में 350 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं।