चुराया आशिकी 2 के टाइटल सॉन्ग का म्यूजिक:
जैसे ही टी-पेन का गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ, उन पर म्यूजिक चोरी का आरोप लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी-पेन ने वर्ष 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘आशिकी-2’ के टाइटल सॉन्ग ‘तुम ही हो’ का म्यूजिक चुराया है।
मोहित सूरी और मिथुन ने लगाया आरोप:
टी-पेन के गाने को सुनने के बाद ‘आशिकी 2’ के फिल्ममेकर मोहित सूरी और म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने आरोप लगाया है कि टी-पेन ने उनकी फिल्म के म्यूजिक को चुराकर गाना बनाया है।
किया ट्वीट:
मोहित और मिथुन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर कहा कि टी-पेन ने ‘आशिकी 2’ के म्यूजिक को चुराया है। टी-पेन के इस गाने को यूट्यूब से भी हटा दिया गया है। बता दें कि ‘आशिकी 2’ के गाने सुपरहिट हुए थे।