हॉलीवुड

Akshay Kumar की हीरोइन Amy Jackson ने बॉयफ्रेंड से की शादी, सामने आई पहली फोटो

अक्षय कुमार की हीरोइन एमी जैक्सन ने 2 साल डेटिंग की बाद अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।

मुंबईAug 26, 2024 / 11:34 am

Gausiya Bano

एमी जैक्सन की वेडिंग फोटो वायरल

अक्षय कुमार की फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली एमी जैक्सन ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने मंगेतर और ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से 2 साल की डेटिंग के बाद शादी की है। कपल ने अपनी वेडिंग की पहली फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। एड ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अभी तो यह सफर शुरू हुआ है।’

एमी जैक्सन की दो बार हुई सगाई

एड वेस्‍टविक ने इस साल जनवरी में स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एमी को प्रपोज किया था। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दोनों ने इसी साल जनवरी में सगाई भी की थी। बता दें कि एमी की एक बार पहले भी सगाई हो चुकी है। वह पहले बिजनसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट करती थीं और दोनों ने सगाई भी कर ली थी। कपल का एक बेटा एंड्रियास भी हुआ, लेकिन शादी होने से पहले ही उनका रिश्‍ता टूट गया। इसके बाद साल 2011 में फिल्‍म ‘एक दीवाना था’ के सेट पर एमी का नाम एक्टर प्रतीक बब्बर से जुड़ा था। हालांकि, साल 2012 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद एमी लंदन चली गईं थीं।

यह भी पढ़ें

Shweta Tiwari: 43 की श्वेता तिवारी की तारीफों से भरा लेटेस्ट पोस्ट, बढ़ती उम्र में भी दिखाया ग्लैमर का कहर

एमी जैक्सन का करियर

एमी जैक्सन ने 2010 में तमिल फिल्म ‘मद्रासपट्टिनम’ से एक्टिंग की। वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘एक दीवाना था’ थी, जिसके बाद उन्हें रजनीकांत की ‘रोबोट 2.0’ में देखा गया था। एमी अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एमी ‘फ्रीकी अली’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्‍मों का हिस्सा भी रही हैं। वहीं एमी के हस्बैंड एड वेस्टविक फेमस टीवी शो ‘गॉसिप गर्ल’ में चक बास के रोल के लिए काफी काफी फेमस हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Akshay Kumar की हीरोइन Amy Jackson ने बॉयफ्रेंड से की शादी, सामने आई पहली फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.