scriptडेटिंग में कई सालों की उथल-पुथल के बाद…, फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Atack का बड़ा खुलासा | Patrika News
हॉलीवुड

डेटिंग में कई सालों की उथल-पुथल के बाद…, फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Atack का बड़ा खुलासा

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली अटैक ने बताया कि कैसे पति एलिस्टेयर गार्नर के रूप में उन्हें सच्चा साथी मिला। ‘एलिस्टेयर’ के साथ वह अब सुरक्षित महसूस करती हैं।

मुंबईNov 04, 2024 / 09:33 am

Saurabh Mall

Emily Atack

Emily Atack

हॉलीवुड अभिनेत्री और कॉमेडियन एमिली अटैक ने अपने साथी एलिस्टेयर गार्नर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।

‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री एलिस्टेयर के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं। अभिनेत्री ने अपने साथी को दुनिया का सबसे अच्छा व्यक्ति भी बताया। 34 वर्षीय अभिनेत्री कॉमेडी सीरीज “द इनबिटवीनर्स” में चार्लोट हिंचक्लिफ की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री इसी साल जून में मां बनी हैं और उन्होंने बेटे बार्नी को जन्म दिया है।
Emily-Atack-Alistair-Garner
Emily-Atack-Alistair-Garner

एक परमाणु भौतिक विज्ञानी हैं अभिनेत्री के पति ‘एलिस्टेयर’

अभिनेत्री ने कहा कि जब से उन्होंने एलिस्टेयर के साथ डेटिंग शुरू की है तब से जीवन बहुत अच्छा चल रहा है। एलिस्टेयर एक परमाणु भौतिक विज्ञानी हैं। ‘मिरर यूके’ के अनुसार दोनों को पहली बार पिछले साल एक साथ देखा गया था, लेकिन वे एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। 39 वर्षीय एलिस्टेयर, अभिनेत्री की मौसी के दूसरे पति के बेटे हैं।
हाल ही में डिज्नी प्लस सीरीज ‘राइवल्स’ में स्क्रीन पर वापसी करने वाली एमिली ने एक नए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि डेटिंग में कई सालों की उथल-पुथल के बाद वह लंबे समय तक अकेला महसूस करती रहीं। हालांकि, एलिस्टेयर की उनकी जिंदगी में एंट्री से अब सबकुछ बदल गया है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें अपने रिश्ते और एक मां के रूप में शांति मिल गई है।
टाइम्स से बात करते हुए एमिली ने कहा, “मुझे लगता है कि न केवल उस शो में हिस्सा पाने के लिए, बल्कि मेरी निजी जिंदगी में भी बदलाव के लिए मेरा पूरा जीवन तैयार हो रहा था, ऐसा लगता है कि सितारे सज रहे थे। वास्तव में ऐसा ही महसूस होता है।”

अब मैं उसके साथ सुरक्षित हूं: एमिली

उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहूं जो मुझे सुरक्षित महसूस कराए और अब मैं उसके साथ सुरक्षित हूं।”
इंटरव्यू के दौरान एमिली ने कहा कि जब राइवल्स की शूटिंग खत्म हो गई तो वह एलिस्टेयर के साथ थीं और उनके पिता के मरने के दौरान उनका साथ दिया। हम दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ खड़े रहते थे, इसके बाद हमें समझ में आया कि यह सच्चा प्यार था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / डेटिंग में कई सालों की उथल-पुथल के बाद…, फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Atack का बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो