scriptइस फेमस एक्टर का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम | actor dabney coleman passed away emmy winning legend | Patrika News
हॉलीवुड

इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Actor Death News: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। एक फेमस एक्टर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है।

मुंबईMay 18, 2024 / 11:39 am

Gausiya Bano

dabney coleman passed away

Dabney Coleman passed away

Actor Death News: हॉलीवुड के फेमस एक्टर का कैलिफोर्निया में उनके घर पर निधन हो गया है। इस एक्टर का नाम डैबनी कोलमैन (Dabney Coleman Passed Away) है, जो ‘9 टू 5’ और ‘एचबीओ बोर्डवॉक एम्पायर’ में अपने किरदार के लिए फेमस हैं। डैबनी एमी विनर भी हैं। हालांकि, बीते गुरुवार को उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिससे इंडस्ट्री में मातम छाया है।

बेटी ने की डैबनी कोलमैन के निधन की पुष्टि

डैबनी कोलमैन के निधन की पुष्टि खुद उनकी बेटी क्विंसी कोलमैन ने की है। क्विंसी ने अपने पापा को “जिज्ञासु दिमाग, नरम दिल और जोश से भरी आत्मा” वाला व्यक्ति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें

ऑनस्क्रीन बेटे से की शादी, फिर हुई ये गंभीर बीमारी, संजय दत्त के डेब्यू से 2 दिन पहले हुई मौत

1980 में शुरू किया था करियर

फिल्म और टेलीविजन में कोलमैन का करियर 6 दशकों से अधिक समय तक रहा। कोलमैन ने 1987 की टीवी फिल्म ‘स्वॉर्न टू साइलेंस’ के लिए एमी पुरस्कार जीता था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो