दोनों के रिश्ते में सबसे खास बात ये है कि हदीद और कूपर की उम्र में 20 साल का अंतर है। हदीद 28 साल की हैं और कूपर 48 साल के हैं। दोनों कपल की बेटियां हैं। हदीद की एक तीन साल की बेटी है जिसके पिता उनके पूर्व प्रेमी जैन मलिक हैं। वहीं कूपर की एक छह साल की छोटी बेटी है। इस बच्ची को उनकी पूर्व प्रेमिका इरीना शायक ने जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कपल्स को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा गया है।