बेहतर सेहत के लिए आप कई चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप उनसे जुड़े नियमों का भी पालन करते हैं? हमें खाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे शरीर को कौन सी चीज किस वक्त फायदा पहुंचा सकती है। कभी भी कोई चीज नहीं खानी चाहिए। टाइम का ध्यान रखकर खाना ही सेहतमंद है। जानें कौनसी चीजें कभी भी खाली पेट नहीं खानी चाहिए…
– एसिडिटी होगी, अगर खाली पेट खाएंगे चटपटा, मसालेदार खाना। पेट का बिगड़ जाएगा हाजमा। – शोध में दावा कैंसर तक हो सकता है, अगर पीएंगे खाली पेट चाय। कॉफी भी न पीएं।
– पेट संबंधी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं अगर खाली पेट लेंगे दवा। डॉक्टर भी कहते हैं कि कुछ खाकर लें दवाई। – एसिडिक होने के कारण सुबह खाली पेट केला न खाएं। पेट में जलन हो सकती है।
– सोडा युक्त चीजें लेने से बचें। बेचैनी और घबराहट हो सकती है।