स्वास्थ्य

Year Ender 2024 : डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवाएं हुई सस्ती, 70 से अधिक ज़रूरी दवाइयां के रेट घटे

Year Ender 2024 : साल 2024 को चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा। एक तरफ रूस ने एमआरएनए आधारित कैंसर वैक्सीन का दावा कर चिकित्सा जगत में हलचल मचा दी, वहीं भारत सरकार ने जनता को राहत देते हुए कई महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों में कमी की।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 11:36 am

Manoj Kumar

Year Ender 2024 Major Relief as Prices of Diabetes and Blood Pressure Medicines

Year Ender 2024 : साल 2024 चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों और आम जनता को राहत देने वाले फैसलों के लिए याद किया जाएगा। जहां एक तरफ कैंसर वैक्सीन के क्षेत्र में रूस की बड़ी घोषणा ने दुनिया का ध्यान खींचा, वहीं भारत सरकार ने जरूरी दवाओं की कीमतों में ऐतिहासिक कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी।

Year Ender 2024 Major Relief as Prices of Diabetes and Blood Pressure Medicines | कैंसर वैक्सीन पर रूस का दावा

दिसंबर के अंतिम दिनों में रूस ने दावा किया कि उसने एमआरएनए तकनीक आधारित कैंसर वैक्सीन विकसित की है। अगर यह वैक्सीन प्रभावी साबित होती है, तो यह चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति लाने वाली उपलब्धि होगी।

54 दवाओं की कीमतों में कमी | Prices of 54 medicines reduced

भारत में जून 2024 में नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की 124वीं बैठक में 54 सामान्य और 8 विशेष दवाओं के दाम घटाए गए।
इनमें शामिल थीं:
  • एंटीबायोटिक्स
  • मल्टी विटामिन
  • डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाएं
  • कैंसर के इलाज में उपयोगी दवाएं
यह भी पढ़ें : Woman Lost 18 Kgs in 11 Months : 11 महीनों में 18 किलो वजन घटाया : महिला ने साझा की अपनी सफलता की कहानी

70 दवाओं की कीमतों में और कमी | Prices of 70 medicines further reduced

लोकसभा चुनाव के बाद पेश पूर्ण बजट में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी। अगस्त में एनपीपीए की बैठक में 70 सामान्य और 4 विशेष फॉर्मूलेशन दवाओं के दाम कम करने का निर्णय लिया गया।
इन दवाओं में शामिल थीं:
  • पेनकिलर
  • बुखार और इन्फेक्शन की दवाएं
  • डायरिया और मांसपेशियों के दर्द की दवाएं
  • लाइफस्टाइल बीमारियों जैसे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवाएं

Year Ender 2024 : सरकार की पहल और जनता को राहत

भारत सरकार ने 2024 में चिकित्सा क्षेत्र में जनता को राहत देने के लिए कई ठोस कदम उठाए। यह कदम न केवल आर्थिक बोझ कम करने में सहायक साबित हुए बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाने में भी मददगार रहे।
साल 2024 स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार और नवाचार का प्रतीक बना। दवाओं की कीमतों में कमी और रूस की कैंसर वैक्सीन की घोषणा ने इसे एक ऐतिहासिक साल बना दिया। 2025 में भी इसी रफ्तार से प्रगति जारी रहने की उम्मीद है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Year Ender 2024 : डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवाएं हुई सस्ती, 70 से अधिक ज़रूरी दवाइयां के रेट घटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.