Raisins For Women: महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है किशमिश, एनीमिया की शिकायत होती दूर
आयुर्-योग प्रिवेन्टिव कार्डियोलॉजी विभाग एवं कायचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० रामकिशोर जोशी नें उपस्थित सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में सम्मिलित रहे सभी अध्यापक गण, पी.जी., पीएच.डी अध्येताओं नें इस कार्यशाला की सराहना की तथा भविष्य में इस प्रकार की और कार्यशाला कराए जाने का निवेदन किया ।