स्वास्थ्य

Liver Cancer : क्यों होता है Liver cancer, जानिए कारण और कैसे इससे बच सकते हैं?

Liver Cancer : लिवर कैंसर की बात कि जाए तो यह इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी में पेट से जुड़ी समस्याएं और जौंडिस जैसे लक्षण आमतौर पर देखे जाते हैं।

जयपुरOct 03, 2024 / 03:20 pm

Puneet Sharma

Why does liver cancer occur, know the reason and how to avoid it?

Liver Cancer symptoms : आज के समय में कैंसर जैसी बीमारी तेजी से बढ़ रही है। प्रतिदिन इस पर रिसर्च भी सामने आती रहती है। कैंसर कई प्रकार का होता है और इसके अलग अलग लक्षण होते हैं।
लिवर कैंसर की बात कि जाए तो यह इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी में पेट से जुड़ी समस्याएं और जौंडिस जैसे लक्षण आमतौर पर देखे जाते हैं।

क्यों होता है लिवन कैंसर why does liver cancer occur

लिवर कैंसर, जिसे मेडिकल भाषा में हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (Hepatocellular Carcinoma) कहा जाता है। लिवर कैंसर होने का आम कारण अत्यधिक शराब के सेवन, या कुछ प्रकार के यकृत रोग के कारण होना सामने बताया जाता है। जब आपको लंबे समय से हेपेटाइटिस बी संक्रमण या MAFLD हो तब भी आपको लिवर कैंसर हो सकता है।

लिवर कैंसर के लक्षण Symptoms of Liver Cancer

लिवर कैंसर के कई लक्षण हो सकते हैं।

पेट में सूजन या मांस बढ़ना
चलने में परेशानी
वजन में अचानक गिरावट
भूख कम लगना
जौंडिस (पीलिया) जैसे लक्षण

यह भी पढ़ें

 यह छोटी चीज दे सकती है आपको कैंसर जैसी बड़ी बीमारी

लिवर कैंसरे के बचाव उपाय Liver cancer prevention measures

लिवर कैंसरे के बचाव के लिए लाइफस्टाइल में सुधार लाना बेहद जरूरी माना जाता है। इसके लिए हमें सबसे पहले शराब का सेवन पूरी तरह से बंद कद देना चाहिए। बचपन में हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना बेहद जरूरी है माना जाता है। रोज़मर्रा के जीवन में खानपान पर ध्यान देना और नियमित रूप से व्यायाम करना भी लिवर कैंसर से बचाव के लिए फायदेमंद होता है।
लिवर कैंसर बात कि जाए तो यह पुरुषों में अधिक देखा जाता है, जो खासकर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा पाया जाता है। यदि आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें

कैंसर का क्या है नॉनवेज से संबंध, क्या नॉनवेज बढ़ाता है कैंसर की समस्या

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Liver Cancer : क्यों होता है Liver cancer, जानिए कारण और कैसे इससे बच सकते हैं?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.