इन वजहों से आता है रूक-रूक कर पेशाब : These are the reasons why urine comes intermittently
यह भी पढ़ें
इस सफेद और काली चीज का सेवन करेगा आपका वजन कंट्रोल, जानिए इसके फायदे
पथरी: जब ब्लैडर या किडनी में पथरी होती है तो यह समस्या हो जाती है। इसके पीछे का कारण संक्रमण भी हो सकता है। जिसके कारण रूक-रूक कर पेशाब (Urine problems) आने लगता है। ब्लैडर सिंड्रोम: ब्लैडर सिंड्रोम होने पर मूत्राशय में बार-बार संकुचन होने के कारण पेशाब रुक-रुक कर आने लगता है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक होता है। यूटीआई: यूटीआई एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो मूत्र क्षेत्र में संक्रमण के कारण उत्पन्न होता है, जिससे पेशाब में रुकावट आने लगती है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
ब्लैडर में सूजन: महिलाओं के मूत्राशय में सूजन होने के कारण रुक-रुक कर पेशाब आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यह स्थिति यूरिन संक्रमण का संकेत भी हो सकती है। डायबिटीज: शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने से बार-बार और असामान्य रूप से पेशाब आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त, न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण भी ब्लैडर पर प्रभाव पड़ता है, जिससे पेशाब करने में कठिनाई होती है।
मेनोपॉज या हार्मोनल चेंज: महिलाओं में यह समस्या हार्मोनल असंतुलन और मेनोपॉज के बाद भी उत्पन्न होती है। इस स्थिति में महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर घट जाता है, जिसके परिणामस्वरूप पेशाब में रुकावट आती है।
Urine Problems : कैसे बचा जाएं इससे
यदि आप रूक रूक कर पेशाब (Urine problems) आने कि समस्या से परेशान है तो आपको इसके लिए कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जैसे स्पाइसी फूड के सेवन से बचें, खूब पानी पिएं, रेगुलर एक्सरसाइज करें, स्वस्थ आहार खाएं, कॉफी इनटेक पर ध्यान दें, साफ-सफाई का ध्यान दें। यह भी पढ़ें