स्वास्थ्य

मोटापा कम करने के लिए रोज खाएं एक कप पालक, तेजी से पिघला देगा बॉडी में जमा फैट

Quick Weight Loss Tips अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं और अपनी बॉडी में जमा फैट को पिघलाना चाहते हैं तो आपको रोज एक कप पालक जरूर खाना चाहिए। पालक क्विक वेट लॉस में सहायक है। जानें कैसे।

Mar 03, 2022 / 07:05 am

Ritu Singh

मोटापा कम करने के लिए रोज खाएं एक कप पालक

वेट कम करने के लिए अगर आप तमाम चीजों को अपना चुके हैं और कोई फायदा नहीं मिल रहा तो आपको पालक का प्रयोग शुरू करना चाहिए। पालक को रोज अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप आसानी से अपने शरीर में जमा चर्बी को पिघला सकते हैं। ता चलिए जानें कि पालक कैसे कैलोरी बर्न करता है और इसे किस तरह खाएं।
ऐसे करता है पालक वेट लॉस में मदद
पालक अघुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यही कारण है कि ये वेट लॉस की प्रक्रिया को तेज कर देता है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में प्रकाशित रिपोर्ट भी बताती है कि पालक में वेट कम करने की अद्भुत शक्ति है। इंस्टीट्यूट की रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं तीन महीने से वेट लॉस प्रोग्राम पर थीं उन्होंने उन महिलओं से कम वेट लॉस किया जो रोजाना एक कप पालक ले रही थीं। पालक खाने वाली महिलाओं ने उन महिलाओं की तुलना में 43 प्रतिशत तक वेट ज्यादा कम किया था।
पालक का ऐसे करें प्रयोग
पालक को आप कई तरह से प्रयोग कर सकते है। पॉलक को आप सब्जी की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
पालक के इन छुपे गुणों को जानें
एक कप पालक में सिर्फ 7 कैलोरी होती है और फाइबर उतना ही अधिक। अघुलनशील फाइबर के चलते पेट लंबे समय भरा रहता है और कैलोरी शरीर में जमा नहीं होती।
IMAGE CREDIT: सोशल मीडिया
पालक के अन्य स्वास्थ्य लाभ को जानिए
1. न्यूट्रीएंट से भरा है पालक
एक कप पालक प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन ए भी होता है।
2. हाई ब्लडप्रेशर में कारगर
पालक में पोटेशियम और सोडियम अच्छी मात्रा में होता है, इसलिए ये ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।
3. पाचन प्रक्रिया बेहतर बनाता है
पालक में फाइबर काफी होता है और फाइबर वाली चीजें पाचन प्रक्रिया को सुधारती हैं। इससे आंत भी हेल्दी रहता है।
4. हड्डियां रहेंगी मजबूत
पालक में विटामिन के और कैल्शियम हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत कारगर है।
रोजाना अपनी डाइट में एक कप पालक शामिल कर आप अपना वेट लॉस भी करेंगे और सेहत भी अच्छी रहेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

Hindi News / Health / मोटापा कम करने के लिए रोज खाएं एक कप पालक, तेजी से पिघला देगा बॉडी में जमा फैट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.