अनजान लोगों के लिए किया ब्लड डोनेट Donated blood for unknown people
डेढ़ दशक से रक्तदान (Blood Donation) कर रहे सूर्य नगर (टोंक रोड) निवासी अर्जुन बंसल अब तक 35 बार ब्लड और 80 एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। पेशे से व्यवसायी अर्जुन ने बताया कि पहली बार ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया था। उसके बाद से अब तक अधिकांशत: अनजान लोगों के लिए ब्लड डोनेट(Blood Donation) किया है। उनकी मदद करके जो सुकून मिलता है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। साथ ही कई लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया है। इन दिनों डेंगू के मरीजों के लिए एसडीपी डोनेट कर रहा हूं।दूसरों ने किया किनारा, मां को दिया रक्त
एसएमएस अस्पताल के सेंट्रल लैब में उपनिदेशक डॉ. धीरेन शुक्ला 25 साल में 40 बार रक्तदान व 81 एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1998 में मां एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी। इलाज के दौरान उन्हें रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन किसी रिश्तेदार या परिचित ने मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने रक्तदान (Blood Donation) करने की ठानी। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान महाराष्ट्र में भी उन्होंने यह सिलसिला जारी रखा। सोमवार को भी उन्होंने ब्लड डोनेट किया है। यह भी पढ़ें : खून चढ़वाने से पहले इन 6 बातों का रखें ध्यान, न हो कोई साइड इफेक्ट
रक्तदान के फायदे benefits of blood donation
1. स्वास्थ्य में सुधार:
आयरन का संतुलन: रक्तदान (Blood Donation) करने से शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जिससे हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा कम होता है। नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण: रक्तदान (Blood Donation) से शरीर नई रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करता है, जिससे शरीर को ताजगी मिलती है। कैलोरी बर्न होती है: हर बार रक्तदान करने पर लगभग 650 कैलोरी बर्न होती है, जो वजन नियंत्रित रखने में मदद करती है।