scriptकई बीमारियों से बचाता है हल्दी का तेल, जानें क्या हैं इसके फायदे | Turmeric oil prevents many diseases, know its benefits | Patrika News
स्वास्थ्य

कई बीमारियों से बचाता है हल्दी का तेल, जानें क्या हैं इसके फायदे

हल्दी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं। यह भी हल्दी की तरह गुणकारी होता है, इसमें एक तत्व अल्फ़ा करक्यूमिन पाया जाता है, जो कि सेहत के लिए बहुत लाभदायक है।

Jul 16, 2021 / 09:54 pm

Neelam Chouhan

Turmeric oil prevents many diseases, know its benefits

Turmeric oil prevents many diseases, know its benefits

नई दिल्ली। कोरोना काल हो या आम दिन, अच्छी सेहत खुदा की हजार नियामत मानी गई है। और जब बात अच्छी सेहत और तंदरुस्ती की आए तो इसके लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी हो जाता है। अपने शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए हमारा रसोई घर ही काफी होता है और इसमें मिलने वाली चीजें कितनी कारगर हैं, आपको पता ही होगा। आइए इस कड़ी में आपको बताते हैं हल्दी के तेल से जुड़ी जरूरी बातें।
यह भी पढ़ें- हल्दी एक फायदे अनेक

हल्दी की तरह इसके तेल में भी बहुत सारे फायदे होतें हैं। ये सर्दी, जुकाम, खांसी आदि से हमें बचाता है। हल्दी में एक तत्व अल्फ़ा करक्यूमिन पाया जाता है, जिसके लिए माना जाता है कि ये किसी भी प्रकार के घाव या चोट को जल्दी ठीक कर देता है। हल्दी का तेल भी बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है। इसमें एंटी माइक्रोबियल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल जैसे गुड़ पाए जातें हैं। यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग करता है। हल्दी का तेल हल्दी के पौधों से निकलता है।
हल्दी के तेल के फायदे

1. ब्लड सर्कुलेशन

हल्दी के तेल से मालिश करने पर खून का बहाव बेहतर बना रहता है। अगर हम इसके तेल का प्रयोग करते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और यह मेटाबोलिज्म को भी स्ट्रांग करता है, इसलिए इसके तेल का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
2. त्वचा को कोमल बनाए

हल्दी का तेल त्वचा को कोमल और निर्मल बनाता है। इसके तेल के प्रयोग से से पिम्पल्स नहीं निकलते हैं और त्वचा भी निखरती रहती है।

3 . दर्द
हल्दी के तेल को दर्द में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। जोड़ों के दर्द में इसके तेल को लगाने से और मांसपेशियों में मालिश करने से आराम मिलता है और दर्द जल्दी दूर हो जाता है।
4 . सूजन कम करे

अगर आपके पैरों में सूजन बनी रहती है तो हल्दी के तेल का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो कि सूजन को कम करता है और दर्द से आराम भी दिलाता है।
5. डैंड्रफ खत्म करे

अगर आपके बालों में डैंड्रफ बहुत रहते हैं या बाल बहुत झड़ते हैं, तो नारियल के तेल को हल्का सा गर्म करके हल्दी के तेल के साथ लगाने पर समस्या दूर हो जाती है और बालों का टूटना भी खत्म होता है।
6 . फटी एड़ियां

यदि आपकी एड़ियां फटी रहती हैं तो आप गुनगुने नारियल के तेल में हल्का सा हल्दी का तेल मिला कर लगा लें, एड़ियां फटना बंद हो जाएंगी।

7 . दांत बनाए चमकदार
यदि आपके दांत पीले हैं या मसूड़े में दर्द बना रहता है, तो आप हल्दी के तेल का प्रयोग कर सकते हैं।

Hindi News / Health / कई बीमारियों से बचाता है हल्दी का तेल, जानें क्या हैं इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो