हम में से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कम सोना पसंद करते हैं। कम सोने के पीछे अनेकों वजहें हो सकती हैं जैसे कि देर तक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करना, ऑफिस वर्क या कॉलेज के काम में व्यस्त रहना या स्ट्रेस में रहना। ठीक से नींद न पूरी करने की पीछे इन कारणों के साथ-साथ अनेकों कारण भी हो सकते हैं। यदि आप सही से नहीं सोते हैं तो ऐसे में सिर दर्द, थकान, बॉडी पेन, सुबह तनाव में रहने के जैसी अनेकों दिक्क्तें हो सकती हैं। वहीं शरीर के साथ-साथ कम नींद आँख की सेहत के साथ-साथ, आंतों के लिए भी बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। इसलिए यदि शरीर के साथ-साथ आंत को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो ठीक से जरूर नींद को पूरी करें।
यदि आप भी सिगरट या शराब का रोजाना बहुत ही अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है वहीं साथ ही साथ आंतों का खराब होने का खतरा भी दो गुना बढ़ जाता है। आप इसे पीते हैं तो कोशिश करें कि रोजाना इनका सेवन न करें ताकि शरीर के ऊपर इसका कोई गलत इफ़ेक्ट न हो। कई लोग जरूरत से ज्यादा सिगरेट या शराब को पीते हैं तो बॉडी में बैक्टीरिया असंतुलन होते जाते हैं। वहीं बॉडी में इन्फेक्शन होने का खतरा भी दो गुना बढ़ जाता है। ये आंतों की सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं होते हैं इसलिए कभी-कभी ही इसका सेवन करें।
कोशिश करें कि चीनी हो या नमक ज्यादा खाना नुकसानदायक हो सकता है। ज्यादा चीनी अथवा ज्यादा नमक सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। उतना ही खाएं जितना कि खाने में जरूरत हो। यदि ये दोनों चीजें सामान्य से अधिक मात्रा में हो जाएं तो इससे सेहत को नुकसान तो होगा ही साथ ही साथ पेट की सेहत के लिए भी नुकसानदायक साबित होगा। इनके जरूरत से अधिक मात्रा में सेवन से पेट की दर्द की समस्या हो सकती है, वहीं आंतों में भी सूजन की समस्या आ सकती है। इसलिए यदि आप खुद को और अपनी आंतों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो ज्यादा मात्रा में चीनी अथवा नमक के सेवन से बचें।
यदि शरीर में पानी या अन्य चीजों की कमी हो जाए तो ऐसे में सबसे ज्यादा इफ़ेक्ट आंत के ऊपर ही पड़ता है। इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी का सेवन जरूर करें, इसी के साथ-साथ अन्य लिक्विड चीजों को भी अपने रोजाना कि डाइट में शामिल करें जैसे कि फ्रूट जूस, सब्जियों के जूस को आदि। ये शरीर में पानी की कमी होने देगी। वहीं आपकी बॉडी लंबे समय तक हाइड्रेट भी रहेगी। पानी पीने से सेहत बहुत ही ज्यादा अच्छी रहेगी वहीं आंत की सेहत भी लंबे समय तक स्वस्थ बनी रहेगी।