scriptकैंसर होने पर दिखते है यह लक्षण, यदि आपके भी यह लक्षण तो हो जाए सावधान | These symptoms are seen when you have cancer | Patrika News
स्वास्थ्य

कैंसर होने पर दिखते है यह लक्षण, यदि आपके भी यह लक्षण तो हो जाए सावधान

Cancer is a serious disease : कैंसर को जानलेवा बीमारियों में गिना जाता है। कैंसर के शुरूआत में लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उन्हें कैंसर (Cancer) है इसलिए यह इतना घातक साबित होता है। यदि इसके शुरूआती लक्षणों को समझ लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है लेकिन इसके 3 स्टेज पर इससे बच पाना मुश्किल है।

जयपुरSep 12, 2024 / 12:33 pm

Puneet Sharma

cancer

cancer

Cancer is a serious disease : कैंसर को जानलेवा बीमारियों में गिना जाता है। कैंसर के शुरूआत में लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उन्हें कैंसर (Cancer) है इसलिए यह इतना घातक साबित होता है। यदि इसके शुरूआती लक्षणों को समझ लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है लेकिन इसके 3 स्टेज पर इससे बच पाना मुश्किल है। इसलिए यदि आप इसके शुरूआती लक्षणों को नहीं जानते हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना जरूरी हो ​सकता है क्योंकि हम चाहते हैं कि भविष्य में आपके साथ ऐसा हो और आप कैंसर के शुरूआती लक्षणों को पहचान नहीं पाए।

क्या है कैंसर what is cancer

कैंसर (Cancer) को शरीर की कोशिकाओं की बीमारी माना जाता है। जब कोशिकाएं ​अनियंत्रित तरीके से बढ़ती है जिससे ट्यूमर बन सकता है और आस पास के स्वस्थ ऊतकों पर आक्रमण करना शुरू कर देती है जिससे वे नष्ट हो जाते हैं।

कैंसर के लक्षण Cancer symptoms

कैंसर के शुरूआती लक्षण बहुत आम होते हैं जिसमें हम अहसास ही नहीं कर पाते है कि यह कैंसर भी हो सकता है। हमें आमतौर पर मल त्याग में समस्या होने लगती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कैंसर की समस्या हो सकती है लेकिन आपको एक बार डॉक्टर का परार्मश लेना जरूरी है।
  • आपके स्तनों में गांठ या मोटा क्षेत्र
  • आपके स्तनों के आकार में कोई परिवर्तन
  • असामान्य निप्पल स्राव
  • निप्पल जो अंदर की ओर मुड़ा हुआ हो (यदि वह हमेशा से ऐसा नहीं रहा हो)
  • असामान्य स्तन दर्द
  • गर्दन, बगल या शरीर के किसी अन्य स्थान पर गांठ
  • घाव या अल्सर जो ठीक नहीं होते
  • खांसी या स्वर बैठना जो ठीक न हो या खांसी में खून आना
  • शौचालय की आदतों में परिवर्तन जो 2 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है
  • मल त्याग (पू) या मूत्र (पेशाब) में रक्त
  • नए तिल या त्वचा के धब्बे
  • मस्से या त्वचा के धब्बे जिनका आकार, माप या रंग बदल गया हो
  • मस्से या त्वचा के धब्बे जिनसे खून निकलता हो
  • असामान्य योनि स्राव या रक्तस्राव
  • अस्पष्टीकृत वजन घटना
  • बिना किसी स्पष्ट कारण के दस्त या कब्ज होना
  • शौचालय जाने के बाद मल पूरी तरह से खाली न होने की भावना
  • आपके पेट (पेट) या मलाशय (पीछे के मार्ग) में दर्द
  • लगातार सूजन

इन कारणों से हो सकता है कैंसर Cancer can happen due to these reasons

हमारी गलत आदतें और हमारी खराब लाइफस्टाइल हमें बीमारियों का संकेत देती है। जिनमें से हमें कैंसर जैसी समस्या भी हो सकती है। कुछ कारणों से हमें कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। जैसी
  • शराब पीना
  • धूम्रपान करना
  • खराब आहार का चयन
  • व्यायाम को अनदेखा करना
  • जीन भी कैंसर का एक कारण हो सकता है
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News/ Health / कैंसर होने पर दिखते है यह लक्षण, यदि आपके भी यह लक्षण तो हो जाए सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो