कभी-कभी हार्मोनल असंतुलन, थायराइड, संक्रमण, फाइब्रॉइड और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण बच्चेदानी की स्थिति बिगड़ सकती है, जिससे गर्भधारण में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में, बच्चेदानी में होने वाली किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बच्चेदानी की खराब (Symptoms of uterine failure) स्थिति के संकेत शरीर में दिखाई दे सकते हैं।
बच्चेदानी खराब होने के संकेत : Symptoms of uterine failure
कमर व पैरों में दर्द का रहना यदि आपकी बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) हो गई है तो आपके कमर के साथ पैरों में दर्द बना रह सकता है। इसका कारण यह है कि जब यूट्रस की कोशिकाओं पर प्रभाव पड़ता है तो इसका प्रभाव पैरों या कमर पर होता है जिसके कारण दर्द होने लगता है। लेकिन इसे सामान्य नहीं समझना चाहिए। यदि आपको लंबे समय तक यह लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। यह भी पढ़ें
Joint pain ही नहीं इन 4 चीजों में भी फायदेमंद है किचन में रखा यह मसाला
पेट के निचले हिस्से में दर्द का रहना यदि आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह दर्द आपकी बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) होने का भी हो सकता है। यह दर्द हल्के से तीव्र भी हो सकता है। जब आपकी बच्चेदानी की मांसपेशियों पर खिंचाव होने लगता है तो पेट दर्द होने लगता है। थकान और कमजोरी का रहना यदि आपको को अत्यधिक थकान और कमजोरी रहने लगी है तो इसे सामान्य नहीं समझना चाहिए यह आपकी बच्चेदानी खराब होने के भी संकेत हो सकते हैं। यदि आप पर्याप्त डाइट ले रहे हैं उसके बाद भी यह समस्या हो रही है तो डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए।
असामान्य मासिक धर्म का होना आपका असामान्य मासिक धर्म होने पर आप इसे हल्के में ले जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है यह आपके बच्चेदानी खराब होने का भी संकेत हो सकता है। बच्चेदानी खराब होने पर महिलाओं को हफ्ते भर से ज्यादा पीरियड्स रहने की समस्या साथ ही पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग का होना जैसी समस्या हो सकती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें और अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
पेशाब के लीक होने की समस्या यदि आपको पेशाब लीक होने की समस्या है तो यह आपके बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) होने के संकेत हो सकते हैं। जब बच्चेदानी खराब हो जाती है तो इससे ब्लैडर पर अधिक दबाव पड़ने लगता है जिसके कारण पेल्विक मसल्स कमजोर हो जाती हैं। इससे पेशाब लीक की समस्या बन जाती है।
यह भी पढ़ें