कुछ वरिष्ड चिकित्सकों ने सलाह दी है कि एचएमपीवी वायरस हमारे यहां कोई नया नहीं है। कई बार यह यहां देखने को मिल चुका है। कई बार यह युवाओं और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में लेता रहा है।
क्या है HMPV वायरस के लक्षण : What are the symptoms of HMPV virus
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब कोई इसके संपर्क में आता है तो उसमें कुछ सामान्य लक्षण (symptoms of HMPV virus) देखने को मिल सकते हैं जिसमें बुखार, नाक बंद होना, गले, सिर और छाती में दर्द होना आदि शामिल है। उनका मानना है कि 90 प्रतिशत स्थिति में यह सामान्य ही होते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ वेरिएंट इसमें शामिल है जिसमें मरीज को निमोनिया और ऑक्सीजन में कमी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यह बहुत कम देखने को मिलते हैं। यह भी पढ़ें
HMPV वायरस से इन्हें ज्यादा खतरा!
ऐसे फैलता है ये वायरस : This is how the virus spreads
लोगों के मन में सवाल बना रहता है कि यह वायरस कैसे फैलता है। जब कोई व्यक्ति किसी स्रकंमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो यह वायरस फैल सकता है। ऐसे में आपको इससे बचने के लिए नियमित मास्क पहनना होगा। इसके अलावा आपाको संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना होगा। आपाको घर में जाने से पहले अपने हाथ जरूर धोने चाहिए। आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा। यह भी पढ़ें
भारत में HMPV के मामले : क्या यह किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है? जानिए क्या बोले डॉक्टर
एचएमपीवी वायरस कोरोना से अलग : HMPV virus is different from corona
कुछ लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि यह वायरस क्या कोरोना जैसा वायरस है। इसको लेकर एक सीनियर डॉक्टर ने साक्षात्कार के दौरान इसे खारिज कर दिया। उनका कहना था कि यह वायरस पहले से मौजूद है ऐसे में इससे घबराएं नहीं। इससे संक्रमित होने पर मरीज 4 से 5 दिन में ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना से संक्रमित होता था तो वह लंबे समय तक इससे संक्रमित रहता था। सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. तुषार तायल ने इसको लेकर कहा कि यह कोरोना और एचएमपीवी में बस इतनी समानता है कि यह दोनों सांस के जरिए एक दूसरे में फैलते हैं। साथ ही लक्षण (symptoms of HMPV virus) ही समान है। लेकिन ये कोरोना जैसा बिल्कूल नहीं है। इन दोनों वायरस को लेकर अभी तक कोई दवा उपलब्ध नहीं है।