scriptBrain health: आपका दिमाग भी कर सकता है काम करना बंद यदि न बदली आपने अपनी ये आदत | Some Daily habits of yours are hazardous for brain | Patrika News
स्वास्थ्य

Brain health: आपका दिमाग भी कर सकता है काम करना बंद यदि न बदली आपने अपनी ये आदत

दिमाग इनासी शारीर का सबसे जरूरी हिस्सा है। यदि आप चाहते हैं की आपका दिमाग सही तरीके से काम करें तो इन कुछ आदतों को आपको हमेशा के लिए छोड़ना होगा।

Dec 06, 2021 / 04:03 pm

Divya Kashyap

Brain health: आपका दिमाग भी कर सकता है काम करना बंद यदि न बदली आपने अपनी ये आदत

Some Daily habits of yours are hazardous for brain

नई दिल्ली। दिमाग को सही दिशा में रखने के लिए और सही तरीके से काम करवाने के लिए आपको कुछ चीज़ों को नजरंअदाज करना होगा।कुदरत की देन में हमें यह शरीर मिला है, जिसका विकास वक्त के साथ खुद ब खुद होता रहता है। लेकिन यह चीज मस्तिष्क के साथ बिल्कुल नहीं है। अगर एक व्यक्ति स्कूल कॉलेज ना जाए या किसी तरह का ज्ञान हासिल ना करे तो उसका मस्तिष्क वैसा ही रहता है जैसे किसी जानवर का या एक छोटे बच्चे का होता है। यह जानते हुए भी हम हर गैर जरूरी चीज का ध्यान रखते हैं जो शायद मायने नहीं रखती।
नींद और सोने का तरीका
नींद का अधिक आना और ना आना दोनों ही एक गंभीर समस्या है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो एक अच्छी नींद नहीं लेते। तो इसकी वजह से आपको कुछ भी याद रखने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं अगर आप ऐसा लंबे समय तक पर्याप्त नींद नहीं लेते तो इससे आपकी मौत भी हो सकती है।
इसके अलावा अगर आप मुंह ढक कर सोते हैं तो इससे मस्तिष्क की कोशिकाओं का विकास रुक जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है और ऑक्सीजन का स्तर शरीर में कम होने लगता है।
यह भी पढ़ें

Vegan food : जानें कौन से वेगन फूड है प्रोटिन से भरपूर

रिएक्शन पड़ सकता है भारी
छोटी बातों पर ओवररिएक्ट करते हैं या गुस्से में चिल्लाने लगते हैं। अगर आप खुद अपने बीते कुछ दिनों को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि, आपने हाल ही में कितना ज्यादा गुस्सा किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह बात – बात पर ओवर रिएक्ट करना आपके मस्तिष्क के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दरअसल जब आप ऐसा करते हैं तो मस्तिष्क की रक्त धमनियां सख्त होने लगती है। जिसकी वजह से आपकी मस्तिष्क की कार्य क्षमता कमजोर होने लगती है।

ब्रेकफास्ट स्किप करना
ब्रेकफास्ट को दिन का सबसे जरूर मील माना जाता है। यह हमें दिन भर ऊर्जावान रहने में मदद करता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस बीच हमने लगभग 8 घंटे से कुछ भी नहीं खाया होता। ऐसे में सुबह के समय हमारे शरीर को शुगर और अन्य पोषक तत्वों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।

Hindi News / Health / Brain health: आपका दिमाग भी कर सकता है काम करना बंद यदि न बदली आपने अपनी ये आदत

ट्रेंडिंग वीडियो