स्मार्टवॉच ऐप के रूप में पेश यह टेक्नोलॉजी इंसान को सिगरेट पीने में मदद कर सकती है। यह आपकी स्मोकिंग की बुरी लत को छुड़वाने में मदद करती है। आइए जानते हैं इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में।
Smartwatch to Quit Smoking: कैसे काम करेगा ये ऐप
यह भी पढ़ें
HMPV Virus First Case in India: HMPV वायरस की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में आया पहला मामला
मार्केट में आने वाली स्मार्टवॉच एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप सेंसर से लैस होती हैं। इसी सेंसर का इस्तेमाल करके ये ऐप आपको ट्रैक करेगा। इस की खास बात यह है कि सेंसर सिगरेट पकड़ने जैसी एक्टिविटीज को मिनटों में पहचान सकता है। जब कोई शख्स सिगरेट (Smartwatch to Quit Smoking) पीने की कोशिश करेगा तो स्मार्टवॉच तुरंत उसे एक अलर्ट भेजेगी। यह अलर्ट आपको वाइब्रेशन और स्क्रीन पर मोटिवेशनल मैसेज के साथ मिलेगा।क्या कहती है रिसर्च
JMIR फॉर्मेटिव रिसर्च में प्रकाशित एक स्टडी में इस ऐप की प्रभावशीलता को परखा गया। इस स्टडी में 18 प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जो नियमित तौर पर सिगरेट (Smartwatch to Quit Smoking) पीते थे और इसे छोड़ने की कोशिश में थे। इन सभी प्रतिभागियों ने दो हफ्तों तक स्मार्टवॉच पहनी और हर बार सिगरेट पीने की कोशिश पर रियल-टाइम अलर्ट प्राप्त किया। ऐसे में पाया कि ऐप उनकी आदतों और उन ट्रिगर्स को समझने में मदद करता है। यह भी पढ़ें