क्या है स्लॉथ फीवर (What is sloth fever)
जानकारों के अनुसार स्लॉथ फीवर ओरोपोच वायरस का ही एक प्रकार है। इसे बुखार फैलने का मुख्य कारण अभी तक मिड्ज नामक कीड़े के काटने को बताया गया है। जानकारों का कहना है कि कुछ मच्छरों और कीड़ों में यह वायरस पहले से ही पाया जाता है। जब इंसान इनके संपर्क में आता है तो वह इस वायरस से संक्रमित हो जाता है। इस वायरस के तहत भी कई बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और रॉस रिवर आदि हो सकती हैं। अभी तक सामने आया है कि कुछ लोगों को इससे रिकवर होने में समय नहीं लगता है और कुछ में इस वायरस के प्रभाव देर से सामने देखने को मिले है। स्लॉथ फीवर के लक्षण् (Symptoms of Sloth Fever)
- स्लॉथ फीवर होने पर आपको आंखों में दर्द और सिर दर्द हो सकता है।
- स्लॉथ फीवर होने पर आपको जी मचलाने के साथ ही रैशेज की भी समस्या हो सकती है।
- इस स्थिति में कई बार चक्कर आने के अलावा शरीर में दर्द भी महसूस हो सकता है।
- ऐसे में कई बार उल्टी आने और आंखों में लाइट चुभने की भी समस्या हो सकती है।
- ऐसी स्थिति में मांसपेशियों में भी दर्द हो सकता है।
- ऐसे में जोड़ों में दर्द के साथ ही थकान भी हो सकती है
यह भी पढ़े :
इन आदतों में करें बदलाव, नहीं तो हो जाएगा आपका Immune System कमजोर