इम्यून सिस्टम कमजोर होने की कई वजह हो सकती है। जैसे-पहले से किसी बीमारी का होना, जरूरत से ज्यादा सिगरेट या शराब पीना, नींद में खलल, स्ट्रेस, खराब खान-पान का सही न होना आदि।
हर समय थकान और सुस्ती का महसूस होना, वही भी बिना करण कमजोर इम्युनिटी की निशानी है। नींद पूरी लेने के बाद भी थका महसूस करना प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम कमजोर होन की निशानी है।
मौसम बदलने पर बीमार पड़ना आम बात होती है, लेकिन आप आप हमेशा ही बीमार पड़ते रहते हैं तो ये इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह हो सकता है।
अगर आपको बार-बार एलर्जी होती है। या धूल, हवा या किसी खाने की वजह से बार-बार एलर्जी होती है तो ये इम्युनिटी लो की निशानी है। स्किन रैशेज, जोड़ों में दर्द और पेट में हमेशा दिक्कत बने रहना इम्यून सिस्टम के कमजोर होने के लक्षण हो सकते हैं।
आंतों में मौजूद बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम पर सीधा असर डालते हैं। अगर आपको बार-बार दस्त, अल्सर, गैस, सूजन, ऐंठन, या कब्ज की शिकायत रहती है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है।
अगर आपका घाव जल्दी नहीं भरता है तो हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होना इसके पीछे वजह हो। तनाव का रहना-Stress
अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर तनाव होता है या आप हमेशा तनावग्रस्त रहते हैं तो तय है कि आपकी इम्युनिटी कमजोर होगी।
लाल शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, लहसुन, ब्रोकली, चना, मशरूम, दूध, दही, दालें, बीन्स, पनीर सत्तू , संतरे, आवंले, हरी मिर्ची आदि को खूब खाना चाहिए। रंग-बिरंगे फल-सब्जी आपके अंदर एंटीऑक्सीडेंट का निर्माण करेंगे और इससे आपकी इम्युनिटी बढ़ेगी।
सुबह उठते ही गर्म पानी में नींबू का रस, हल्दी, चिया के बीच, दालचीनी मिलाकर पीना भी लाभकारी होता है। हल्दी और दालचीनी इंफेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद करती हैं।
मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए नॉर्मल ऑरल बॉडी टेंपरेचर 36.3 डिग्री से. से नीचे नहीं होना चाहिए। क्योंकि सर्दी के वायरस 33 डिग्री पर सर्वाइव करते हैं।