scriptHealth Care Tips: इस विटामिन की कमी से मेमोरी लॉस से लेकर हड्डियों से जुड़ी हो सकती है कई समस्याएं, जानिए | Signs and Symptoms of Vitamin D Deficiency | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Care Tips: इस विटामिन की कमी से मेमोरी लॉस से लेकर हड्डियों से जुड़ी हो सकती है कई समस्याएं, जानिए

Health Care Tips: इस विटामन की यदि कमी हो जाती है तो व्यक्ति को अनेकों समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए विटामिन डी युक्त चीजों का भरपूर मात्रा में करना सेहत के लिए अतिआवश्यक होता है।

Apr 22, 2022 / 05:38 pm

Neelam Chouhan

Signs and Symptoms of Vitamin D Deficiency

इस विटामिन की कमी से मेमोरी लॉस से लेकर हड्डियों से जुड़ी हो सकती है कई समस्याएं, जानिए

बॉडी को स्वस्थ और बीमारी से दूर रखने के लिए इस विटामिन का सेवन अति आवश्यक होता है। शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाए तो शरीर को गंभीर बीमारियां झेलनी पड़ सकती है। इसलिए विटामिन डी युक्त चीजों का सेवन शरीर को फिट और बीमारियों से दूर रखने के लिए अति आवश्यक होता है। जानिए यदि विटामिन डी की कमी हो जाती है तो कौन कौन सी समस्याएं शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं।
 
शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाए तो कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं
-हाँथ व पैरों में दर्द व झुनझुनी होना
-जरूरत से ज्यादा थकान होना
-मांसपेशियों में अकड़न व दर्द का होना
दिल की धड़कन का तेज व नियमित हो जाना
-वजन का तेजी से कम होना
-सिर दर्द बने रहना
-भूलने की बीमारी हो जाना
 
विटामिन डी की कमी से कौन सी बीमारियां हो सकती हैं
– नर्वस सिस्टम से जुड़ी हो सकती है कई गंभीर समस्याएं
-हड्डियों व जोड़ों में दर्द की बढ़ सकती है समस्या
-भ्र्म या भूलने की हो सकती है समस्या



सेहत के लिए क्यों जरूरी होता है विटामिन डी
-बॉडी में एनर्जी प्रोडक्शन के लिए विटामिन डी जरूरी होता है
-इस जरूरी विटामिन की कमी से हो हड्डियों में दर्द
-इससे एनेमिया का खतरा बढ़ सकता है
-विटामिन डी की कमी के कारण दिगमग से जुड़ी प्रभावित करती है
विटामिन डी की पूर्ती के लिए करें इनका सेवन
विटामिन डी की पूर्ती करना चाहते हैं तो आप डाइट में सेब, एवोकाडो, ब्रोकली, स्ट्रॉबेरी और आदि सारे चीजों का सेवन कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Health Care Tips: इस विटामिन की कमी से मेमोरी लॉस से लेकर हड्डियों से जुड़ी हो सकती है कई समस्याएं, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो