-हाँथ व पैरों में दर्द व झुनझुनी होना
-जरूरत से ज्यादा थकान होना
-मांसपेशियों में अकड़न व दर्द का होना
दिल की धड़कन का तेज व नियमित हो जाना
-वजन का तेजी से कम होना
-सिर दर्द बने रहना
-भूलने की बीमारी हो जाना
– नर्वस सिस्टम से जुड़ी हो सकती है कई गंभीर समस्याएं
-हड्डियों व जोड़ों में दर्द की बढ़ सकती है समस्या
-भ्र्म या भूलने की हो सकती है समस्या
सेहत के लिए क्यों जरूरी होता है विटामिन डी
-बॉडी में एनर्जी प्रोडक्शन के लिए विटामिन डी जरूरी होता है
-इस जरूरी विटामिन की कमी से हो हड्डियों में दर्द
-इससे एनेमिया का खतरा बढ़ सकता है
-विटामिन डी की कमी के कारण दिगमग से जुड़ी प्रभावित करती है
विटामिन डी की पूर्ती करना चाहते हैं तो आप डाइट में सेब, एवोकाडो, ब्रोकली, स्ट्रॉबेरी और आदि सारे चीजों का सेवन कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।