scriptRajma Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए राजमा, सेहत को हो सकते ढेरों नुकसान | side effects of eating rajma rajma khane ke nuksan | Patrika News
स्वास्थ्य

Rajma Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए राजमा, सेहत को हो सकते ढेरों नुकसान

Rajma Side Effects: राजमा खाना अक्सर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है लेकिन क्या आपको पता है कि राजमा खाने से शरीर को कई सारे नुकसान हो सकते हैं, इसलिए जानिए कि राजमा खाने से सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं।

May 22, 2022 / 05:39 pm

Neelam Chouhan

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए राजमा, सेहत को हो सकते ढेरों नुकसान

side effects of eating rajma

Rajma Side Effects: राजमा का सेवन अक्सर लोग पसंद करते हैं ये सबकी पसंदीदा मील होती है, वहीं ये कई सारे नुट्रिएंट्स से भी भरपूर होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजमा कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है, इसलिए आप भी जानिए कि यदि राजमा का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो स्वास्थ्य को कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं, वहीं राजमा का सेवन आपको ज्यादा मात्रा में क्यों नहीं करना चाहिए।
 
कब्ज की समस्या का हो सकते हैं शिकार
यदि आप ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है, जो कब्ज सकती है, इसलिए इसका सेवन सिमित मात्रा में ही करें।

यह भी पढ़ें: वर्कआउट से पहले जरूर करें स्ट्रेचिंग, सेहत को मिलते हैं ये अनगिनत लाभ

 
दुबले-पतले लोगों को
यदि आप दुबले-पतले हैं तो आपको राजमा का ज्यादा मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये फाइबर की मात्रा से भरपूर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, इसके सेवन से आपको जल्दी-जल्दी भूख का अहसास भी नहीं होता है, इसलिए सिमित मात्रा में ही इसका सेवन करना ठीक होता है।

यह भी पढ़ें: जानिए कुकिंग ऑयल से जुड़ी इन गलतियों के बारे में जो आपको बना सकती हैं हाइपरटेंशन का मरीज, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां भी

 
आयरन की मात्रा ज्यादा होती है
यदि आपके बॉडी में आयरन की मात्रा की अधिकता होती है तो इसका सेवन आपको अवॉयड करना चाहिए, इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट दर्द, पेट में गैस , कब्ज के जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करते दही के साथ प्याज मिला के खाने की गलती, जानिए क्या होता है नुकसान

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

 

Hindi News / Health / Rajma Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए राजमा, सेहत को हो सकते ढेरों नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो