क्यों होती है रात्रि में पैरों में ऐंठन : What causes leg cramps at night?
रात्रि के समय पैरों में ऐंठन के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे लम्बे समय तक बैठे रहना, मांसपेशियों का अधिक उपयोग करना, कंक्रीट के फर्श पर खड़े रहना, दिन के समय खराब मुद्रा में रहना, गुर्दे की विफलता, मधुमेह से तंत्रिका क्षति, खनिज की कमी और रक्त प्रवाह संबंधी समस्याएं इसका कारण हो सकती है। यह भी पढ़ें
Shilpa Shetty ने 32 किलो वजन कैसे घटाया: सरल टिप्स फॉलो करें
पैरों में ऐंठन को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाए : Follow these remedies to get rid of leg cramps
यदि आप पैरों की ऐंठन से परेशान है और इससे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए कुछ उपाए अपना सकते हैं। यदि आप इससे तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं है लेकिन कुछ तरीकों से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।- स्ट्रेच करें
- मांसपेशियों की मालिश करें
- खड़े होकर पैरों को ज़मीन दबाएं
- टहलते समय अपने पैर को हिलाएं
- हीटिंग पैड का उपयोग करें
- दर्द निवारक दवाओं का सेवन करें
विटामिन k2 की कमी को दूर करने वाले फूड्स : Foods that overcome vitamin K2 deficiency
यदि आप विटामिन k2 की कमी से परेशान है तो आपको अपनी डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं उसके लिए आपको देसी घी, मक्खन, चीज़, पनीर, चिकन ब्रेस्ट, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, हरी बीन्स, एवोकाडो, कीवीफ़्रूट आदि का सेवन कर आप इस विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं।पैरों में होने वाली ऐंठन को लेकर JAMA का अध्ययन : JAMA study on leg cramps
रात्रि के समय पैरों में होने वाली ऐंठन को लेकर JAMA इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन कहता है कि यदि आपको यह दर्द हो रहा है तो विटामिन k2 इसे काफी हद तक कम कर सकता है। चीन के शोधकर्ताओं ने इसे लेकर कहा कि विटामिन k2 से इस दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उनका विटामिन k2 को लेकर पहला अध्ययन है जिसमें विशेष रूप से NLCs उपचार के लिए विटामिन k2 के उपयोग की खोज की है।
यह भी पढ़ें