scriptबुढ़ापे तक दिखना चाहते हैं जवान?, नजरअंदाज नहीं करें इन 5 फलों को | Reduce risk of early death fruits that boost longevity | Patrika News
स्वास्थ्य

बुढ़ापे तक दिखना चाहते हैं जवान?, नजरअंदाज नहीं करें इन 5 फलों को

Reduce risk of early death: आज के समय में लोग खुद को जवान दिखाने के लिए कई तरह के बाहरी प्रोडेक्ट उपयोग में लेते हैं। लेकिन कुछ फल ऐसे है यदि आप उनका सेवन करते हैं तो बुढ़ापे में भी खुद को जवान दिखा सकते हैं। आपको कोई भी बाहरी प्रोडेक्ट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 09:12 am

Puneet Sharma

Reduce risk of early death

Reduce risk of early death

Reduce risk of early death: आज का खानपान ऐसा हो गया है कि लोगों को जवानी में ही कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे का कारण है खराब लाइफस्टाइल का होना। जबकि हेल्दी शरीर के लिए अच्छा खानपान होना जरूरी होता है। सब चाहते हैं वे लंबे समय तक जवां दिखे और एक्टिव रहें। लेकिन समय के साथ कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। लेकिन आप लंबे समय तक जवान दिखना चाहते हैं तो आपको कुछ फलों का नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि आप इनको अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो स्वास्थ्य को काफी फायदा मिलता है।
अध्ययन में पाया गया कि जो लोग प्रतिदिन 3 से अधिक बार फल खाते हैं, उनमें कम खाने वालों की तुलना में मृत्यु दर (Reduce risk of early death) का जोखिम काफी कम होता है। फ्रंटियर्स ऑफ न्यूट्रिशन जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, हफ्ते में 3 से 4 सेब खाने से असमय मौत का जोखिम 39 प्रतिशत कम हो सकता है।

5 फल जिनका सेवन लंबे समय तक रखें जवान

Reduce risk of early death: एवोकाडो का सेवन

Reduce risk of early death
एवोकाडो में फाइबर, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और स्वस्थ वसा की प्रचुरता होती है। यह शरीर में सूजन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाने में सहायक है। एवोकाडो हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के जोखिम को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें

Constipation and heart attack : क्या आप जानते हैं हार्ट अटैक का कारण बन सकती है कब्ज़? जान लीजिए लक्षण

Reduce risk of early death: केला खाएं

केले में फाइबर और पोटेशियम की प्रचुरता होती है, जो रक्तचाप और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है। यह पाचन तंत्र के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इसके अतिरिक्त, यह गुर्दे की पथरी के खतरे को भी कम करने में मदद कर सकता है।
Reduce risk of early death: सेब खाएं

Reduce risk of early death
सेब में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हृदय स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक है। इसके अलावा, सेब विटामिन ए और विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत हैं, जो स्ट्रोक और टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को घटाने में मदद करते हैं।
Reduce risk of early death: जामुन खाएं

जामुन में एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुरता होती है और इसमें एंथोसायनिन पाया जाता है, जो उम्र के प्रभावों को कम करने में सहायक है। इसके अलावा, जामुन विटामिन सी का अच्छा स्रोत हैं, जो हृदय स्वास्थ्य और मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ावा देता है। नियमित रूप से जामुन का सेवन करने से हृदय स्वस्थ रहता है और विभिन्न बीमारियों का जोखिम घटता है।
Reduce risk of early death: अनार खाएं

Reduce risk of early death
अनार में पॉलीफेनॉल की प्रचुरता होती है। यह रक्तचाप को नियंत्रित करने, सूजन को घटाने और रक्त संचार को सुधारने में सहायक है। अनार का रस उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर के खतरे को कम करने में मदद करता है।
यदि आप इन फलों का सेवन करते हैं तो लंबी उम्र तक शरीर एक्टिव रहेगा। अध्ययनों के अनुसार ये फल्, एंटीऑक्सीडेंट , फाइबर और विभिन्न प्रकार के आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं। इनके सेवन के बीमारियों का खतरा भी बहुत कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें

सर्दियों में तेजी से पूरी हेागी विटामिन बी12 कमी, घर में रखी इस चीज का करें सेवन

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / बुढ़ापे तक दिखना चाहते हैं जवान?, नजरअंदाज नहीं करें इन 5 फलों को

ट्रेंडिंग वीडियो