शहरी इलाको में स्वास्थ्य समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि हर वर्ष बाहरी प्रदूषण (Pollution risk) के हर साल वैश्विक स्तर पर लगभग 4.2 मिलियन अकाल मृत्यु हो जाती है, जिनमें से हृदय रोग वाले मरीज ज्यादा होते हैं।
स्मॉग की निगरानी के 5 सुझाव : 5 tips for monitoring smog
रक्तचाप का ध्यान रखें यदि आप हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से परेशान है तो आपको रक्तचाप की नियमित निगरानी करने की आवश्यकता है। वायु प्रदूषण के रक्तचाप बढ़ जाता है। जिसके कारण आपके हार्ट पर इसका प्रभाव पड़ता है। यह भी पढ़ें
ज्यादा देर तक कुर्सी पर बैठने से बढ़ सकता है हार्ट का खतरा, जानिए कितनी देर तक ऑफिस में बैठ सकते हैं कुर्सी पर
हाइड्रेट रहें जब प्रदूषण (pollution risk) का स्तर बढ़ जाता है जब हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी होता है। यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी या डिहाइड्रेट रहते हैं तो इससे आपका रक्त गाढ़ा हो जाता है। जिसके कारण आपका हार्ट सही से पंप नहीं कर पाता है। जिसके कारण दिल के दौरे या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आप हाइड्रेट रहें।Pollution risk : हार्ट के लक्षणों पर ध्यान दें
आपको प्रदूषण में या स्मॉग के दौरान हर एक हार्ट के संकेत को कम नहीं समझना चाहिए और इन लक्षणों पर बराबर ध्यान देते रहना चाहिए। इसलिए यदि आपका सांस फूलना, सीने में दर्द, थकान और धड़कन बढ़ने जैसी स्थिति होती है तो यह सब चेतावनी के संकेत हो सकते हैं। यदि आपको ऐसे लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ये लक्षण एनजाइना, अतालता या यहाँ तक कि दिल के दौरे जैसी स्थितियों के शुरुआती संकेतक हो सकते हैं। हृदय संबंधी जांचों पर ध्यान दें प्रदुषण (Pollution risk) के दौरान दिल के मरीज को अपनी जांचों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) करवा सकते हैं जो हृदय की विद्युत गतिविधि की अधिक सही स्थिति को दिखाता है। इस जांच से आप अनियमित हृदय ताल और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं का पता लगा सकते हैं। यदि सीने में दर्द, थकान या अनियमित दिल की धड़कन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो पेशेवर मूल्यांकन महत्वपूर्ण रहता है।
स्वस्थ खानपान पर ध्यान दें यदि आप प्रदूषण (Pollution risk) में सही खानपान अर्थात स्वस्थ आहार लेते हैं तो इससे वायु प्रदूषण का खतरा कम हो जाता है। आपको एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे कि फल, सब्जियाँ, मछली और साबुत अनाज आपकी मदद करने में सहायक हो सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में जामुन, पत्तेदार साग और मेवे जैसे अधिक सूजन-रोधी खाद्य पदार्थों को भी शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें