विश्व स्वास्थ्य सांगठन के अनुसार, यूरोपीय संघ के कम से कम 60 प्रतिसत से ज्यादा वयस्क और 10 वर्ष के उम्र के बच्चों में मोटापे में तेजी से बढ़ने के लक्षणों को देखा गया है, वहीं यदि जल्द से जल्द वेट को कंट्रोल नहीं किया जाता है तो इसका शरीर के ऊपर बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव भी पड़ता है, पाब्लो लामाता जो कि हार्ट रिसर्चर है उनका कहना है कि आगे भविष्य में रीमॉडलिंग का ये पैटर्न जोखिम भविष्यवाणी मॉडल को सूचित कर सकता है, और बचपन से एक स्वस्थ और सेहतमंद लाइफस्टाइल को अपनाने में लोगों और कम उम्र के बच्चों को भी जागरूकता प्रदान कर सकता है।
में मोटापे का बढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इसके बढ़ने से बच्चों से लेकर बड़ों तक के हार्ट में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आपको मोटापे को कंट्रोल करने वाली लाइफस्टाइल और डाइट को जरूर फॉलो करना चाहिए।
एक प्रमुख रिसर्चर मसीज मार्सिनियाक का ये मानना है कि बच्चों में तेजी से वजन का बढ़ना कोई आम विषय नहीं है बल्कि ये चिंता का विषय है, क्योंकि इसके बढ़ने से उनको अनेकों दिक्कतें हो सकती है वहीं ये खासतौर पर हार्ट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है, इसलिए एक अच्छी जीवनशैली को अपनाने की जरूरत होती है।