पोषक तत्वों कि कमी के लक्षण : Symptoms of nutrients deficiencies
मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या यदि शरीर में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होने लगती है तो इससे बार बार हमारी मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या बनी रह सकती है। ये सभी मिनरल्स मसल्स की फंक्शनिंग और हाइड्रेशन बनाए बनाए रखते हैं। यह भी पढ़ें
विद्या बालन की इस डाइट को फॉलों करके आप भी घटा सकते हैं अपना वजन
बालों के झड़ने की समस्या यदि आपके जरूरत से ज्यादा हेयरफॉल हो रहा है तो इसे हल्के में लेना गलत साबित हो सकता है। यदि आपके बाल झड़ रह हैं तो इसके पीछे का कारण प्रोटीन, आयरन और विटामिन जैसे बायोटिन और विटामिन डी की कमी का संकेत होना दर्शाते हैं। यदि आप बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो इन न्यूट्रिएंट्स (nutrients deficiencies) को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। थकान का रहना थकान का ज्यादा रहना इस बात का संकेत है कि आपके शरीर में आयरन, विटामिन बी12 या कैलोरी इनटेक की कमी हो सकती है। ये पोषक तत्व आपकी एनर्जी की के लिए जरूरी होते हैं इसलिए यदि आपको ये संकेत दिखे तो अपनी डाइट पर ध्यान दें।
नाखूनों का टुटना जब नाखून आसानी से टूटने लगे तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके पीछे का कारण जिंक, आयरन या बायोटिन की कमी हो सकती है। इन पोषक तत्वों की वजह से आप और आपके नाखून हेल्थी बने रहते हैं।
स्किन का ड्राई होना अचानक स्किन का ड्राई (nutrients deficiencies) और फटी होने का कारण डिहाइड्रेशन, जरूरी फैटी एसिड, विटामिन ई और विटामिन ए की कमी का संकेत हो सकता है। इसलिए आपको यदि ऐसी परेशानी आ रही है तो आपको अपनी डाइट को सही करना चाहिए।
यह भी पढ़ें